‘बाहुबली’ प्रभास और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘साहो’ ने बॉक्स ऑफिस पर तीसरे दिन भी अपना जलवा बरकरार रखा. एक्शन से भरपूर ये फिल्म जल्द ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने जा रही है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, इस फिल्म ने तीन दिन में 79.08 करोड़ का बिजनेस कर लिया है.
रिलीज से पहले करोड़ों की कमाई कर चुकी इस फिल्म ने पहले दिन शुक्रवार को 24.40 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. वहीं शनिवार को फिल्म के कलेक्शन में 25.20 करोड़ रुपये और जुड़ गए. रविवार को ‘साहो’ ने 29.48 करोड़ रुपये की कमाई की. इस तरह अब तक ये फिल्म कुल 79.08 करोड़ रुपये का बिजनेस कर चुकी है.
फिल्म के वर्ल्ड वाइड कलेक्शन की बात करें, तो फिल्म ने दो दिन में अच्छा बिजनेस कर लिया है. 305 करोड़ की लागत में बनी 'साहो' ने नेशनल और इंटरनेशनल कलेक्शन में 205 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है.
प्रभास की फिल्म ने अपनी पिछली दो फिल्मों का रिकॉर्ड बरकरार रखा है. हालांकि साल 2015 में आई प्रभास की फिल्म 'बाहुबली' ने तीन दिन में 22.35 करोड़ का बिजनेस किया था. 'बाहुबली' के दूसरे पार्ट ने तीन दिन में 128 करोड़ की कमाई की थी.
मतलब ये कि 'बाहुबली' के पहले भाग से प्रभास की फिल्म ‘साहो’ का कलेक्शन काफी अच्छा रहा, लेकिन 'बाहुबली-2' के आगे 'साहो' का रंग फीका नजर आया.
सबसे ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज हो रही है ‘साहो’
'साहो' भारत में सबसे ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज की गई. 350 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म 10,000 स्क्रीन पर रिलीज हुई. सिर्फ तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में ये फिल्म 2,000 स्क्रीन पर रिलीज हुई.
यह भी पढ़ें: झेलने लायक भी नहीं है प्रभास और श्रद्धा कपूर की ‘साहो’
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)