जोधपुर में प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास शनिवार यानी 1 दिसंबर को क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी के बंधन में बंध गए. निक के पिता पॉल केविन जोनास ने क्रिश्चियन रीति-रिवाज के साथ शादी को पूरा कराया. क्रिश्चियन वेडिंग के बाद अब निक और प्रियंका 2 दिसंबर को हिंदू रीति रिवाज से साथ शादी करने जा रहे हैं.
वेस्टर्न शादी में कपल ने इंटरनेशनल डिजाइनर राल्फ लॉरेन के आउटफिट पहने. प्रियंका गाउन और निक सूट पहने नजर आए. इस शादी में जोनास ब्रदर्स केविन और जो, प्रियंका के भाई सिद्धार्थ के साथ ग्रूम्समेन के रूप में रहे वहीं ईशा अंबानी, अर्पिता खान शर्मा और परिणीति चोपड़ा ब्राइड्समेड थीं. दूसरी ओर Vogue ने प्रियंका का एक वीडियो रिलीज किया, जिसमें वो निक के गाने पर थिरकती नजर आ रहीं हैं.
Vogue का ये पहला डिजीटल कवरेज है जिसमें प्रियंका और निक की जोड़ी नजर आई. मैगजीन ने पहले इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया, लेकिन बाद में इसे डीलिट कर दिया गया.
प्रियंका-निक की हिंदू रीति-रिवाज से होने वाले शादी समारोह में 200 से ज्यादा मेहमानों के शामिल होने की उम्मीद है. शादी की सभी रस्में जोधपुर के उमेद भवन में पूरे देसी अंदाज में निभाई जा रही हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रियंका अबू जानी और संदीप खोसला के डिजाइन किए हुए आउटफिट पहनेंगी.
यह भी पढ़ें: क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी के बाद आज 7 फेरे लेंगे प्रियंका-निक
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)