सरकार के 3 कृषि बिल के किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है और उन्हें बलीवुड की कई हस्तियों का भी समर्थन मिल रहा है. बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने भी किसानों के समर्थन में ट्टीट किया है. प्रियंका ने किसानों के प्रदर्शन पर दुख जताते हुए ट्वीट किया.
किसान तो हमारे सैनिक हैं. उनके हर डर को खत्म करना जरूरी है. उनकी उम्मीदों का पूरा होना जरूरी है. लोकतंत्र होने के नाते हमारी जिम्मेदारी है कि ये विवाद जल्द सुलझ जाए.
प्रियंका ने ये ट्वीट दिलजीत सिंह के ट्वीट को रि ट्वीट करते हुए किया था, जिसमें दिलजीत भी किसानों का समर्थन करते नजर आ रहे हैं.
दिलजीत दोसांझ उन किसानों को खुलकर समर्थन दे रहे हैं जो केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. अब दिलजीत ने खुद सिंघु बॉर्डर पहुंचकर किसानों का हौसला बढ़ाया है और कहा है कि आप लोगों को आगे की कई पीढ़ियां याद करेंगीं.
बता दें कि नए कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे आंदोलन का आज 12वां दिन है. तीन कानूनों को वापस लेने की मांग पर अड़े किसान देश की राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर डटे हुए हैं और 8 दिसंबर (मंगलवार) को भारत बंद का आह्वान किया है. इसी बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से लेकर कांग्रेस और ममता बनर्जी सरकार समेत कई राजनीतिक दलों ने किसानों के बंद को खुलकर समर्थन देने का ऐलान किया है.
ये भी पढ़ें- किसान आंदोलन:कांग्रेस समेत 10 से ज्यादा दलों का भारत बंद को समर्थन
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)