ADVERTISEMENTREMOVE AD

रजनीकांत की फिल्म पेट्टा रिलीज:फैन्स की दीवानगी,थिएटर में की शादी

रजनीकांत की फिल्म ‘पेट्टा’ की बॉक्स ऑफिस पर सीधी टक्कर अजित कुमार की फिल्म ‘विश्वासम’ से होने जा रही है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

साउथ के सुपर स्टार रजनीकांत की फिल्म पेट्टा रिलीज हो गई है. रजनीकांत की इस फिल्म को लेकर फैंस की दीवानगी पूरे साउथ में नजर आ रही है. उनके फैंस जश्न मना रहे हैं. इस फिल्म में रजनीकांत के अलावा विजय सेथुपथी. तृषा कृष्णनन, शशिकुमार और सिमरन बॉवी जैसे कलाकार भी नजर आएंगे.

पेट्टा में नवाजुद्दीन सिद्दिकी विलेन के किरदार में दिखाई देंगे . हाल ही में तेलुगू और तमिल भाषा में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पेट्टा की बॉक्स ऑफिस पर सीधी टक्कर अजित कुमार की फिल्म ‘विश्वासम’ से होने जा रही है. ये दोनों फिल्में एक साथ रिलीज हुई हैं. पेट्टा रजनीकांत की उन फिल्मों में गिनी जा सकती है जिसे लेकर काफी कम बज दिखाई दे रहा, लेकिन फिर भी बात अगर कमाई की जाए तो रजनी की फिल्में उनके नाम से ही अच्छा खासा कलेक्शन जुटाने में कामयाब रहती हैं. ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने रजनी की इस फिल्म को 5 में से 3 स्टार्स दिए हैं.

इस फिल्म में रजीनकांत हॉस्टल वॉर्डन ‘काली’ के रोल में हैं. फिल्म में ऑडियंस को रजनीकांत का पुराना अंदाज देखने को मिलेगा. इसमें एक्शन,रोमांस और नब्‍बे के दशक की मार-धाड़ दिखाई गई है.
0

रंजनीकांत की दीवानगी थिएटर में देखने को मिली, जहां रजनी के फैंस फिल्म की रिलीज पर थिएटर में शादी करते नजर आए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पेट्टा ट्रेलर:-

जापान में भी थलाइवा का जबरदस्त क्रेज है.

पेट्टा की रिलीज पर जश्न मनाते फैंस

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रजीनाकांत की इस फिल्म को कार्तिक सुब्बाराज ने डायरेक्ट किया है. फिल्म को तेलुगू, तमिल और हिंदी, तीन भाषाओं में रिलीज की गई है.

रजनीकांत की ‘2.0’ रही थी बड़ी हिट

इससे पहले रजनीकांत की 29 नवंबर, 2018 को रिलीज हुई साइंस फिक्‍शन फिल्म ‘2.0’ बड़ी हिट रही थी. ‘रोबोट’ की सीक्वल ‘2.0’ में रजनीकांत जहां चिट्टी के रोल में थे, वहीं अक्षय कुमार ने फिल्म में विलेन डॉ. पक्षी राजन की भूमिका निभाई थी. फिल्म में एमी जैक्सन भी मुख्य भूमिका में थीं. 500 करोड़ के ज्यादा के बजट से बनी रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी.

यह भी पढ़ें: 'पेट्टा' के निर्देशक ने कहा, दक्षिण भारतीय लगते हैं नवाजुद्दीन

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×