ADVERTISEMENTREMOVE AD

'पेट्टा' के निर्देशक ने कहा, दक्षिण भारतीय लगते हैं नवाजुद्दीन

'पेट्टा' के निर्देशक ने कहा, दक्षिण भारतीय लगते हैं नवाजुद्दीन

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबई, 9 जनवरी (आईएएनएस)| तमिल फिल्म 'पेट्टा' के निर्देशक कार्तिक सुब्बाराज को पूरा विश्वास है कि हिंदी फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी रजनीकांत अभिनीत फिल्म में एक दक्षिण भारतीय किरदार निभा सकते हैं।

रजनीकांत के प्रशंसक सुब्बाराज नवाजुद्दीन के काम और उनकी बहुमुखी प्रतिभा को भी पसंद करते हैं। पेट्टा तमिल में गुरुवार को रिलीज होगी और इसका हिंदी संस्करण अगले दिन रिलीज होगा।

फिल्म की रिलीज से पहले घबराहट के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, "हां, अब अंतिम चरण में हैं। मैं बेचैन और आतुर हूं। ये बहुत मिले-जुले भाव हैं। लेकिन मेरे लिए इस समय सबसे बड़ी बात दर्शकों के साथ जाकर फिल्म देखना है। मैंने थिएटर में रजनी सर के प्रशंसकों के साथ जा रहा हूं क्योंकि मैं 'पेट्टा' फिल्म निर्माता के तौर पर नहीं बल्कि एक प्रशंसक के तौर पर देखूंगा।"

उन्होंने कहा, "मैं उनकी (रजनीकांत) सारी फिल्में पहले दिन देखता हूं। अब मैं अपनी खुद की फिल्म रजनी सर के साथ देखूंगा।"

नवाजुद्दीन के बारे में पूछने पर उन्होंने खुश होते हुए कहा, "मैं उनका बड़ा प्रशंसक हूं। मेरे हिसाब से, वे दक्षिण भारतीय लगते हैं। मुझे विश्वास था कि वे एक दक्षिण भारतीय किरदार निभा सकते हैं। वे तमिल संवादों को लेकर चिंतित थे। वे तमिल संवादों को भाव के साथ बोलने के लिए बहुत मेहनत कर रहे थे। लेकिन उन्होंने अपने संवादों का तमिल संस्करण में अनुवाद नहीं किया।"

(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×