ADVERTISEMENTREMOVE AD

आनंद महिंद्रा के म्यूजियम में रहेगी रजनीकांत के ‘काला’ की जीप

एक साल पहले आनंद महिंद्रा ने की थी ‘काला’ की थार की मांग

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

रजनीकांत की फिल्म की दीवानगी सिर्फ आम लोगों के सिर पर चढ़ कर नहीं बोल रही बल्कि उनके फैंस में महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी के चेयरमैन आनंद महिंद्रा भी शामिल हैं. महिंद्रा ने गुरुवार को एक ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी कि काला में इस्तेमाल की गई थार जीप अब उनके म्यूजियम की शोभा बढ़ाएगी. उन्होंने बताया कि धनुष ने वो जीप दे दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक साल पहले ही जताई थी थार की इच्छा

दरअसल एक साल पहले 'काला' फिल्म का पोस्टर रिलीज हुआ था. जिसमें रजनीकांत थार जीप के बोनट पर बैठे थे. तब आनंद महिंद्रा ने ट्वीट कर इस थार को अपने म्युजियम में रखने की इच्छा जताई थी. इस पर रजनीकांत के दामाद और तमिल स्टार धनुष ने आनंद को रिप्लाई देते हुए लिखा था कि एक बार शूटिंग पूरी हो जाए तो ये थार आपको दे दी जाएगी.

अब गुरुवार को ये फिल्म 'काला' रिलीज हो गई है और धनुष ने थार जीप भी आनंद महिंद्रा को दे ही है. धनुष 'काला' फिल्म के मेकर हैं.

यह भी पढ़ें: रजनीकांत की ‘काला’ के लिए फैंस की दीवानगी, सुबह 2 बजे से लगी लाइन

कैसी है थार?

थार महिंद्रा कंपनी की एक पॉपुलर एसयूवी जीप है. इसे ऑफ रोड क्षमता के लिए ज्यादा जाना जाता है, तभी एडवेंचर करने वाले लोग इसे खासा पसंद करते हैं.

थार में आपको दो डीजल इंजन के विकल्प मिलते हैं. 2.5 डीजल इंजन और 2.6 डीजल इंजन. वहीं इसके माइलेज 16 से 18 किलोमीटर प्रति लीटर है. और कीमत की बात की जाए तो ये 6.15 लाख रुपये से लेकर 9.25 लाख रुपये तक की कीमत में उपलब्ध है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×