ADVERTISEMENTREMOVE AD

रजनीकांत की ‘काला’ के लिए फैंस की दीवानगी, सुबह 2 बजे से लगी लाइन

रजनी के फैंस में फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रे

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

रजनीकांत की फिल्म काला आज बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई. सुबह 4 बजे फिल्म का पहला शो दिखाया गया, जिसे देखने के लिए देर रात से ही रजनीकांत के फैंस सिनेमाघरों के आगे कतारों में खड़े दिखे. फिल्म को लेकर साउथ में ऐसी दीवानगी है कि कई दफ्तरों में छुट्टी भी दे दी गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रजनी के फैंस में फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज

तमिलनाडु में फैंस ने रजनीकांत के पोस्टर को दूध से नहलाया. सिनेमा हॉल और सड़कों को ऐसा सजाया गया है, जैसे दिवाली या कोई और त्यौहार हो. सुबह से सिनेमाघरों के सामने पटाखे फोड़े जा रहे है. रजनी की अधिकांश फिल्म को लेकर उनके फैंस में ऐसी ही दीवानगी दिखती है. इससे पहले ‘कबाली’ के रिलीज होने के समय में दक्षिण भारत में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला था.

0
  • 01/09
    चेन्नई में दूध से नहाया गया रजनीकांत के पोस्टर को
  • 02/09
    चेन्नई में सड़कों पर आतिशबाजी
  • 03/09
    फैंस में दिख रहा है गजब की दीवानगी
  • 04/09
    टिकट लेकर देर रात रात से ही कतार में फैंस
  • 05/09
    सिनेमाघरों को सजाया गया
  • 06/09
    मुंबई में भी फैंस पहुंचे काला देखने
  • 07/09
    घंटो इंतजार कर देखने पहुंचे फर्स्ट डे फर्स्ट शो
  • 08/09
  • 09/09
    साउथ के अधिकांश सिनेमा हॉल के सामने फैंस की लंबी कतार
ADVERTISEMENTREMOVE AD

फिल्म के लिए IT कंपनी में छुट्टी

साउथ में इस फिल्म का खुमार इस कदर चढ़ा है कि इसे देखने के लिए एक आईटी कंपनी ने अपने कर्मचारियों को रिलीज के दिन छुट्टी दे दी है. ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने एक ट्वीट में इसकी जानकारी दी और कंपनी का लेटर भी पोस्ट किया है.

इस लेटर में लिखा है - ‘डियर टीम मेंबर्स, हमें इस खबर की घोषणा करते हुए काफी खुशी हो रही है. सुपरस्टार रजनीकांत के सम्मान और हर किसी के अनुरोध पर हमारी कंपनी 7 जून को छुट्टी की घोषणा कर रही है. ये काला को रिलीज के दिन देखने की आपकी सुविधा को ध्यान में रखकर किया जा रहा है.’

ये भी पढे़ं- रजनीकांत की ‘काला’ का जलवा, IT कंपनी में दी गई छुट्टी

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म पर रोक से किया इनकार

सुप्रीम कोर्ट ने रजनीकांत की फिल्म ‘काला' की रिलीज पर रोक लगाने से इनकार कर दिया. जस्टिस ए के गोयल और जस्टिस अशोक भूषण की बेंच ने के एस राजशेखरन की याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया. राजशेखरन ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की थी. याचिकाकर्ता ने दावा किया कि फिल्म के निर्माताओं ने उनकी मंजूरी लिए बगैर फिल्म के दृश्यों और गानों से संबंधित उनके काम का इस्तेमाल किया जिसका कॉपीराइट उनके पास है.

ये भी पढ़ें- रजनीकांत की फिल्म ‘काला’ पर रोक से SC का इनकार, कल होगी रिलीज

ADVERTISEMENTREMOVE AD

'काला' में कैसा है रजनीकांत का अंदाज?

‘काला’ में रजनीकांत एक गैंगस्टर बने हैं. उनके साथ बॉलीवुड हिरोइन हुमा कुरैशी और एक्टर नाना पाटेकर नजर आ रहे हैं. साथ ही समुथिरकानी और अंजलि पाटिल भी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म के प्रोड्यूसर धनुष हैं और पा. रंजीत इसे डायरेक्ट कर रहे हैं.

फिल्म में झुग्गी-बस्ती का माहौल दिखाया गया है. इसके लिए चेन्नई में मुंबई की धारावी झुग्गी जैसा सेट बनाया गया है, जिस पर करीब 5 करोड़ रुपये खर्च का अनुमान है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×