ADVERTISEMENTREMOVE AD

Salaar box office collection Day 9: प्रभास की फिल्म ₹ 600 करोड़ की बंपर कमाई के करीब

Salaar Part 1 Ceasefire worldwide box office collection: प्रभास की 'सलार: पार्ट 1' सीजफायर बॉक्स ऑफिस पर लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

प्रभास (Prabhas) की 'सलार: पार्ट 1' सीजफायर बॉक्स ऑफिस पर लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है. प्रशांत नील के डायरेक्‍शन में बनी यह फिल्म 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई.

प्रभास की फिल्म 'सलार' अपने दूसरे वीकेंड में पहुंच चुकी है. रविवार, 31 दिसंबर को ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन ने जानकारी दी कि सालार ने दुनिया भर में 578.29 करोड़ रुपये की कमाई अबतक कर की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सालार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

एक्शन थ्रिलर 'सलार' को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं, जिसकी वजह से इस मूवी की शानदार कमाई का सिलसिला जारी रहा है. फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो, 'सलार' ने पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर 90.7 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया था.

वहीं रविवार, 31 दिसंबर को ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन ने एक्स पर कहा कि सालार ने दुनिया भर में 578.29 करोड़ रुपये को पार कर लिया है.

0

Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, 9वें दिन फिल्म 'सलार' ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 389 करोड़ की कमाई की है. इनमें से हिंदी वर्जन में फ‍िल्‍म ने 115 करोड़ रुपये कमाए हैं.

Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, 31 दिसंबर को सिनेमाघरों में फिल्‍म की ऑडियंस ऑक्‍यूपेंसी 38% से अध‍िक रही है. वहीं फिल्म ने दुनियाभर में 525 करोड़ की कमाई की है.

सालार में प्रभास के अलावा कई दमदार एक्टर

सालार में प्रभास के अपोजिट श्रुति हासन लीड रोल में हैं. इसके अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन, ईश्वरी राव, श्रिया रेड्डी, टीनू आनंद और जगपति बाबू समेत कई दमदार एक्टर अहम भूमिका में हैं. फिल्म को विजय किरगंदुर ने प्रोड्यूस किया है और इसे दो पार्ट में बनाया जाएगा.

काल्पनिक शहर खानसार पर आधारित यह फिल्म दो दोस्तों देवा (प्रभास) और वर्धा (पृथ्वीराज) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो किसी वजह से एक दूसरे के दुश्मन बन जाते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रभास की आने वाली फिल्में

प्रभास की पिछली फिल्में 'आदिपुरुष', 'राधे श्याम' और 'साहो' बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही हैं. जहां राधे श्याम ने 43.10 करोड़ रुपये की कमाई के साथ ओपनिंग की थी. 2019 में साहो ने दमदार ओपनिंग करते हुए 89 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

प्रभास ने फिल्म 'सालार' से शानदार कमबैक किया है. प्रभास की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो वह 'कल्कि एडी 2898' और 'राजा डीलक्स' जैसी फिल्मों में काम करते नजर आएंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×