ADVERTISEMENTREMOVE AD

Salaar का बॉक्स ऑफिस पर धमाका, Prabhas की फिल्म ने पहले दिन की 161 करोड़ की कमाई

Salaar Box Office Collection Day 1: सालार ने शाहरुख खान की फिल्म जवान को भी पीछे छोड़ दिया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

साउथ के सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) की नई फिल्म सालार (Salaar) सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. सालार ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की है. सैक्निल्क (sacnilk) की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने दुनियाभर में 161 करोड़ की कमाई की है. वहीं फिल्म ने भारत में 90 करोड़ की नेट ओपनिंग के साथ जवान, पठान, गदर-2 जैसी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सालार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

पांच भाषाओं में रिलीज हुई प्रभास की फिल्म सालार ने पहले ही दिन शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय बॉक्स ऑफिस पर नेट 90 करोड़ का बिजनेस किया है. प्रभास ने इसके साथ ही अपनी पिछली फिल्म आदिपुरुष के फर्स्ट डे कलेक्शन का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. आदिपुरुष ने भारत में 87 करोड़ का बिजनेस किया था. इसकी के साथ ही सालार ने शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म जवान को भी पीछे छोड़ दिया है. जवान ने पहले दिन 75 करोड़ रुपये कमाए थे.

सालार के साथ प्रभास ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त वापसी की है. राधे श्याम ने 43.10 करोड़ रुपये की कमाई के साथ ओपनिंग की थी. 2019 में साहो ने दमदार ओपनिंग करते हुए 89 करोड़ रुपये की कमाई की थी. हालांकि, पहले सप्ताह में इन फिल्मों के बॉक्स ऑफिस नंबर में गिरावट देखने को मिली थी.

अमेरिका में सालार का जलवा

फिल्म ट्रेड एनलिस्ट रमेश बाला के अनुसार नॉर्थ अमेरिका और अमेरिका में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पांच भारतीय फिल्मों की लिस्ट में सालार शामिल हो गई है. सालार 21.62 करोड़ रुपये की ओपनिंग के साथ RRR (28.77 करोड़ रुपये) के बाद दूसरे नंबर पर है. इस लिस्ट में बाहुबली-2 (20.37 करोड़ रुपये ), कबाली (15.96 करोड़ रुपये) और लियो (15.47 करोड़ रुपये) जैसे फिल्में शामिल हैं.

सालार के डायरेक्टर प्रशांत नील KGF जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. 2022 में आई KGF-2 ने भारत में पहले दिन 116 करोड़ रुपये की ओपनिंग हासिल की थी. सालार इस रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाई है.

सालार में प्रभास के अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन और जगापथी बाबू अहम भूमिकाओं में है. फिल्म को विजय किरगंदुर ने प्रोड्यूस किया है और इसे दो पार्ट में बनाया जाएगा.

सालार की बॉक्स ऑफिस पर टक्कर राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी (Dunki) से है जिसने पहले दिन भारत में 30 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. 

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×