ADVERTISEMENTREMOVE AD

सलमान के नाम पर बीजेपी- कांग्रेस में क्यों मचा है घमासान?

सलमान खान के नाम की चर्चा की बड़ी वजह ये है कि सलमान का जन्म  इंदौर में हुआ था

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आजकल इंदौर की गलियों में सबसे ज्यादा चर्चा सलमान खान की हो रही है. लोकल कांग्रेसी इंदौर के ओरिजनल सुपरस्टार सलमान खान को लोकसभा चुनाव में उतारने को उतावले हैं. हालांकि सलमान ने खुद या उनकी तरफ से किसी ने इस पर कुछ नहीं कहा है.

कांग्रेस के लोकल नेता अभी से उनकी उम्मीदारी के नाम पर बीजेपी को डरा रहे हैं और बदले में बीजेपी नेता भी सलमान को चेतावनी दे रहे हैं कि वो इंदौर से चुनाव लड़ने की सोचें भी नहीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्विंट हिंदी ने मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रदेश सचिव राकेश यादव से सलमान खान की उम्मीदवारी पर बात की तो उन्होंने कहा-

पिछले 29 सालों से बीजेपी ने इंदौर के लिए कुछ नहीं किया है,  इसलिए उनको हराने के लिए एक दमदार उम्मीदवार चाहिए. हमारी पार्टी के कायकर्ता भी यही मांग कर रहे हैं कि सलमान खान को इंदौर से चुनाव लड़ना चाहिए. सलमान अगर इंदौर से एमपी बनेंगे तो हमारे शहर का विकास होगा. वैसे उनके चुनाव लड़ने का फैसला खुद सलमान और हाईकमान करेगा. 
सलमान खान के नाम की चर्चा की बड़ी वजह ये है कि सलमान का जन्म  इंदौर में हुआ था
क्या सलमान लड़ेंगे चुनाव
(फोटो: ट्विटर)

वहीं राकेश यादव दावा करते हैं कि अगर सलमान इंदौर से चुनाव लड़ेंगे तो कम से कम वो 2 लाख वोटों से चुनाव जीतेंगे. उन्होंने अमिताभ बच्चन का उदाहरण देते हुए बताया कि जिस तरह का प्रयोग राजीव गांधी ने इलाहाबाद में किया था और अमिताभ बच्चन ने हेमवती नंदन बहुगुणा को 1 लाख 87 हजार वोटों से हराया था.

वैसे सलमान खान के नाम की चर्चा की बड़ी वजह ये है कि सलमान का जन्म  इंदौर में हुआ था. और उनका बचपन यहीं की गलियों में गुजरा है. सलमान अक्सर इंदौर आते रहते हैं और उनको खुद इस शहर से काफी लगाव है. इंदौर के युवा सलमान खान के फैन हैं, तो ऐसे में बीजेपी को टक्कर देने के लिए सलमान खान सबसे सही उम्मीदवार होंगे.

वैसे सलमान खान की उम्मीदवारी पर जब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा-

सलमान खान बहुत बड़ा नाम हैं, वो और उनका पूरा परिवार इंदौर के रहने वाले हैं, अगर वो मंजूर करते हैं, तो हमें बहुत खुशी होगी. वैसे इस बारे में आखिरी फैसला कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी करेंगे.

सुमित्रा महाजन के खिलाफ चुनाव लड़ने की चर्चा

सुमित्रा महाजन लगातार 8 बार से इंदौर की सांसद हैं, ऐसे में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को लगता है कि सलमान खान ही ऐसे शख्स हैं, जो उनको मात दे सकते हैं. कुछ दिन पहले ही मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री कमलनाथ ने एक मीटिंग में सलमान खान के नाम का जिक्र किया था और उन्हें मध्य प्रदेश टूरिज्म का ब्रांड एंबेसेडर बनाने की चर्चा की थी.

सलमान खान के चुनाव लड़ने की खबर पर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजवर्गीय ने कहा है कि सुमित्रा ताई के सामने जीतने की ताकत किसी में नहीं है, इज्जत बचाना है, तो सलमान यहां से चुनाव ना लड़ें

सलमान खान के नाम की चर्चा की बड़ी वजह ये है कि सलमान का जन्म  इंदौर में हुआ था
सुमित्रा महाजन 8 बार से हैं इंदौर की सांसद
(फोटो: पीटीआई)

मोदी के साथ सलमान ने उड़ाई थी पतंग

सलमान खान की तरफ से अभी तक कोई बयान सामने नहीं आया है. वैसे भले ही आज कांग्रेस की सीट पर उनको चुनाव लड़ाने की बात हो रही है, लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी के करीबी माने जाते हैं. जब नरेंद्र मोदी गुजरात के सीएम थे उस वक्त सलमान खान ने जब उनके साथ पतंग उड़ाई थी, तो चारों तरफ इसकी चर्चा हुई थी.

सलमान खान के नाम की चर्चा की बड़ी वजह ये है कि सलमान का जन्म  इंदौर में हुआ था

अब कुछ हफ्ते पहले सलमान खान की कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से हुई मुलाकात पर भी खूब चर्चा हुई थी. हालांकि दोनों की मीटिंग किस मुद्दे पर थी, इस बारे में पता नहीं चला. अब इंदौर से चुनाव लड़ने की खबरें चर्चा में हैं.

ये भी पढ़ें-

भारत का टीजर रिलीज, देशभक्ति के रंग में रंगे नजर आए सलमान खान

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×