ADVERTISEMENTREMOVE AD

शाहरुख ने बॉलीवुड में पूरे किये 31 साल, 'किंग खान' ने कैसे मनाया जश्न?

Shah Rukh Khan से एक प्रशंसक ने उनके 31 साल के करियर में उनकी "गौरवपूर्ण उपलब्धि" के बारे में पूछा.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने हिंदी फिल्म उद्योग में अपनी शुरुआत फिल्म निर्माता राज कंवर की फिल्म "दीवाना" से की. यह फिल्म 25 जून 1992 में रिलीज हुई थी और रविवार 25 जून 2023 को, फिल्म के 31 साल पूरे होने का जश्न मनाया गया. इस अवसर को खास बनाने के लिए लिए, SRK ने अपने ट्विटर हैंडल पर 15 मिनट लंबे "#AskSRK" सत्र की मेजबानी की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उन्होंने लिखा, "वाह, अभी एहसास हुआ कि उस दिन को 31 साल हो गए हैं, जब दीवाना स्क्रीन पर रिलीज हुई थी. यह सफर काफी अच्छा रहा है." उन्होंने सभी को धन्यवाद कहा और पूछा कि हम 31 मिनट #AskSRK कर सकते हैं. इसके बाद उनके फैंस शाहरुख खान से लगातार सवाल पूछने लग गये.हुत सारे लोगों को कई बार मनोरंजन करना. बस इतना ही."

एक प्रशंसक ने शाहरुख से उनके 31 साल के करियर में उनकी "गौरवपूर्ण उपलब्धि" के बारे में पूछा और अभिनेता के जवाब ने इंटरनेट पर कई लोगों का दिल जीत लिया. शाहरुख ने लिखा, "बहुत सारे लोगों का कई बार मनोरंजन करना. बस इतना ही."

ट्विटर पर हुए शाहरुख के सवाल-जवाब सत्र की कुछ अन्य झलकियां:

ADVERTISEMENTREMOVE AD

'पठान' फिल्म के अभिनेता ने अपने प्रशंसकों को आगामी 'जवान' फिल्म के टीजर के बारे में भी संकेत दिया. उन्होंने ट्वीट किया, "अन्य परिसंपत्तियों को स्थापित करने के लिए यह सब तैयार है. चिंता न करें, यह सब एक खुशहाल जगह पर है #जवान." #जवान, जिसमें शाहरुख खान, नयनतारा और विजय सेतुपति मुख्य भूमिका में हैं. ये फिल्म 7 सितंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी. इस एक्शन से भरपूर मनोरंजक फिल्म को एटली द्वारा निर्देशित किया गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×