ADVERTISEMENTREMOVE AD

शाहिद कपूर को फिल्म ‘पद्मावत’ के लिए मिला बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड

राजकुमार राव फिल्म ‘न्यूटन’ के लिए किए गए सम्मानित

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

फिल्म डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ के लिए शाहिद कपूर को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है. मुंबई में आयोजित दादा साहेब फाल्के एक्सीलेंस अवॉर्ड इवेंट में बॉलीवुड के तमाम सितारे मौजूद थे. इस मौके पर फिल्म और टीवी में योगदान देने वाले कई कलाकारों को सम्मानित किया गया.

फिल्म 'पद्मावत' में राजा रतन सिंह का दमदार किरदार निभाने वाले एक्टर शाह‍िद कपूर को दादा साहेब फाल्के एक्सीलेंस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. इसी प्रोग्राम में मशहूर एक्ट्रेस स‍िमी ग्रेवाल को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड ने नवाजा गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इसके अलावा श‍िल्‍पा शेट्टी को बेस्‍ट र‍िऐल‍िटी शो जज, द‍िव्‍या खोसला को आउटस्‍टैंड‍िंग शॉर्टफ‍िल्‍म 'बुलबुल' के ल‍िए और करण जौहर को 'कॉफी व‍िद करण' के लिए बेस्‍ट टीवी होस्‍ट का अवॉर्ड द‍िया गया. वहीं, एक्टर कार्तिक आर्यन को ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ के लिए बेस्ट एंटरटेनर अॉफ द ईयर अवॉर्ड दिया गया और साल की सबसे बड़ी और चर्चित फिल्म ‘बाहुबली’ में आउटस्टेंडिंग परफॉर्मेंस के लिए तमन्ना भाटिया और राणा दुग्गाबती को सम्मानित किया गया.

राज कुमार राव की फिल्म ‘न्यूटन’ को न सिर्फ भारत में बल्कि पूरे विश्व स्तर पर सराहा गया है. फिल्म में उनके आउटस्टैंडिंग परफॉर्मेंस के लिए उन्हें भी दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से नवाजा गया.

वहीं बिग बॉस में अपने हंगामे से फेमस हुईं हिना खान को रिएलिटी शो बिग बॉस के लिए बेस्ट एंटरटेनर अॉफ द ईयर का अवॉर्ड मिला.

इस इवेंट में पत्रकारों ने शाहिद कपूर से हाल में पोस्को कानून में हुए बदलाव के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि, इस तरह के भयानक अपराध करने वालों के लिए इसी तरह के कानून की जरूरत थी.

यह भी पढ़ें: फिर पिता बनने वाले हैं शाहिद कपूर

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वहीं इसी मुद्दे पर एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने कहा कि,

शिल्पा ने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह एक अच्छा कदम है. जो लोग इस तरह के भयानक अपराध करते हैं उन्हें कठोर से कठोर सजा दी जानी चाहिए.’

बता दें कि, कठुआ और उन्नाव रेप केस के बाद से पूरे देश में गुस्से का माहौल है. आम जनता से लेकर बॉलीवुड सेलेब्रिटीज तक अपराधियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी सजा की मांग कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: हिट एंड रन केस में सलमान के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट रद्द

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×