ADVERTISEMENTREMOVE AD

राकेश शर्मा की बायोपिक में आमिर नहीं, अब नजर आएंगे शाहरुख

भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा पर बन रही है फिल्म ‘सैल्यूट’

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा पर बनने वाली बायोपिक फिल्म 'सैल्यूट' में अब आमिर खान नहीं नजर आएंगे. बल्कि उनकी जगह शाहरुख खान इस रोल को करेंगे. इस फिल्म को सिद्धार्थ रॉय कपूर प्रोड्यूस कर रहे हैं और इसका निर्देशन महेश मथाई करेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आमिर ने इसलिए किया मना

एक विश्वस्त सूत्र के मुताबिक, आमिर ने निजी तौर पर शाहरुख से मुलाकात कर कहा कि ये रोल शाहरुख के लिए ही पर्फेक्ट है. ऐसे में सवाल ये है कि फिर शाहरुख ने जरूर पूछा होगा कि इस रोल को आप खुद क्यों नहीं कर रहे हैं? सूत्र के मुताबिक, आमिर ने शाहरुख से कहा कि वो अपनी लाइफ का कम कम 10 साल अपने फेवरेट प्रोजेक्ट (संभवतः महाभारत) को समर्पित करना चाहते हैं. इसलिए फिलहाल किसी और प्रोजेक्ट में हाथ नहीं डालना चाहते हैं.

एस्ट्रोनॉट के किरदार में दिखेंगे शाहरुख

लंबी चर्चा के बाद शाहरुख ने इस फिल्म में राकेश शर्मा का किरदार निभाने की हामी भर दी है. ऐसे में अब फिल्म सैल्यूट में शाहरुख एस्ट्रोनॉट के किरदार में नजर आएंगे. हालांकि ये पहली बार नहीं होगा. शाहरुख इससे पहले आशुतोष गोवारिकर की फिल्म 'स्वदेश' में नासा के वैज्ञानिक का रोल कर चुके हैं.

खबरों के मुताबिक, आमिर की जगह इस फिल्म में रणबीर कपूर या रणवीर सिंह के नाम पर चर्चा चल रही थी. लेकिन सूत्र ने इस बात से पूरी तरह इनकार किया. उन्होंने कहा कि फिल्म आमिर से सीधे शाहरुख के पास आई है, किसी और के नाम की कोई चर्चा नहीं हुई.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कौन हैं राकेश शर्मा?

भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा पर बन रही है फिल्म ‘सैल्यूट’
भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा की बायोपिक में पहले दिखने वाले थे आमिर खान
(फोटोः Altered By Quint)

राकेश शर्मा भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री हैं. राकेश शर्मा का जन्म 13 जनवरी 1949 को पंजाब के पटियाला में हुआ था. वो 1970 में इंडियन एयरफोर्स में शामिल हुए थे. इसके बाद, 3 अप्रैल 1984 को उन्होंने अंतरिक्ष के लिए उड़ान भरी थी और अंतरिक्ष में करीब 7 दिन 21 घंटे और 40 मिनट बिताकर वापस लैटे थे.

अंतरिक्ष से वापस आने पर तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने राकेश शर्मा से पूछा था कि अंतरिक्ष से भारत कैसा दिखता है. इस पर राकेश शर्मा ने कहा था, 'सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा'.

ये भी पढ़ें- इस मुक्केबाज की मदद के लिए आगे आए शाहरुख खान

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×