ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस मुक्केबाज की मदद के लिए आगे आए शाहरुख खान

एशियाई खेल में गोल्ड मेडल जीत चुका है ये खिलाड़ी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख ने पंजाब के मुक्केबाज कौर सिंह को पांच लाख रुपये की मदद दी. कौर सिंह अपनी चिकित्सा संबंधी बिलों का भुगतान करने के लिए जद्दोजहद कर रहे थे. 13 दिसंबर को सिंह को लेकर छपी एक खबर ने शाहरुख को इमोशनल कर दिया था जिसके बाद उन्होंने ये फैसला किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एशियाई खेल में मिल चुका है गोल्ड मेडल

दरअसल 1982 एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता कौर सिंह के हार्ट में कुछ परेशानी है. उन्हें इसका इलाज करने के लिए दो लाख रुपये का भुगतान करने में मुश्किल हो रही थी. शाहरुख को जैसे ही यह खबर पता चली उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) फाउंडेशन के जरिए कौर सिंह को मदद राशि भेजी.

खिलाड़ी हमारे देश का अभिमान होते हैं और समाज के रूप में उनकी देखभाल करना हमारा कर्तव्य है. कौर सिंह के बारे में पढ़ने के बाद मुझे लगा कि हमें उनका साथ देने की जरूरत है और हर किसी को अपने तरीके से ऐसा करने के लिए अनुरोध करते हैं. हम कौर सिंह को जल्द ठीक होने के लिए और एक स्वस्थ जीवन के लिए शुभकामनाएं देते हैं.
शाहरुख खान
ADVERTISEMENTREMOVE AD

शाहरुख ने कहा कि वो केवल क्रिकेट के बारे में दिलचस्पी नही रखते, बल्कि अन्य खेलों में भी रुचि लेते हैं. भारतीय मुक्केबाजी संघ (बीएफआई) ने भी कौर सिंह को एक लाख रुपये की मदद प्रदान की.

मदद से खुश कौर सिंह

खनाल खुर्द में एक छोटे से घर मे रहने वाले कौर सिंह इस प्रतिक्रिया से काफी खुश है.

एशियाई खेल में गोल्ड मेडल जीत चुका है ये खिलाड़ी
मुक्केबाज कौर सिंह
(फोटोः यूट्यूब)
पूरे देश से इतना सपोर्ट मिलने के के बाद, मुझे लग रहा है कि मैं अपनी पुरानी जिंदगी एक बार फिर से जी रहा हूं. मेरी मदद करने वाले हर इंसान को मैं धन्यवाद देता हूं.
मुक्केबाज कौर सिंह
ADVERTISEMENTREMOVE AD

पूर्व राष्ट्रीय चैंपियन कौर सिंह एकमात्र भारतीय है, जिन्होंने प्रदर्शनी मैच में मुक्केबाज दिग्गज मुहम्मद अली के खिलाफ रिंग में प्रवेश किया था.

ये भी पढ़ें- तस्वीरें: शाहरुख, ऐश्वर्या, करिश्मा पहुंचे अपने बच्चों के स्कूल

(इनपुटः IANS से)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×