कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन के कारण थियेटर्स बंद पडे़ हैं. इस कारण अब फिल्ममेकर्स अपनी फिल्मों को स्ट्रीमिंग (OTT) प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर रहे हैं. अमिताभ बच्चन, आयुष्मान खुराना की ‘गुलाबो सिताबो’ के बाद अब विद्या बालन की ‘शकुंतला देवी’ भी अमेजन प्राइम पर रिलीज होने जा रही है. अमेजन 7 फिल्मों का वर्ल्ड प्रीमियर करने जा रहा है.
इसकी जानकारी खुद विद्या बालन ने इंस्टाग्राम पर दी है. अमेजन पर रिलीज की घोषणा करते हुए विद्या ने लिखा, “ये बताते हुए खुशी हो रही है कि आप सभी जल्द ‘शकुंतला देवी’ को अमेजन प्राइम वीडियो पर देखेंगे. रोमांचित हैं कि इस मुश्किल समय में भी आपका एंटरटेनमेंट कर पाएंगे.”
‘शकुंतला देवी’ फिल्म मैथ्स जीनियस शकुंतला देवी पर आधारित है. ‘ह्यूमन कंप्यूटर’ के नाम से मशहूर शकुंतला मुश्किल से मुश्किल मैथ्स की कैलकुलेशन आसानी से कर लेती थीं.
अमेजन पर 7 बड़ी फिल्में होंगी रिलीज
अमेजन प्राइम 7 बड़ी फिल्मों का वर्ल्ड प्रीमियर करने जा रहा है. इसमें बॉलीवुड समेत रीजनल भाषाओं की फिल्में शामिल हैं.
- तमिल फिल्म ‘Ponmagal Vandhal’ - 29 मई
- हिंदी फिल्म ‘गलाबो सिताबो’ - 12 जून
- तमिल-तेलुगू फिल्म ‘पेंग्युइन’ - 19 जून
- कन्नड़ फिल्म ‘लॉ’ - 26 जून
- कन्नड़ फिल्म ‘फ्रेंच बिरयानी’ - 24 जुलाई
- हिंदी फिल्म ‘शकुंतला देवी’ - तारीख का ऐलान नहीं
कई फिल्में रिलीज को तैयार
अक्षय कुमार की हॉरर-कॉमेडी ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ के डिजनी+हॉटस्टार पर रिलीज होने की खबरें हैं. वहीं, जाह्नवी कपूर की ‘गुंजन सक्सेना - द कारगिल गर्ल’, अमिताभ बच्चन की ‘झुंड’ और ‘चेहरे’, अनुराग बसु की मल्टीस्टारर फिल्म ‘लूडो’ भी आने वाले समय में स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर रिलीज होती दिख सकती हैं. टी-सीरीज भी अपनी फिल्मों, ‘इंदु की जवानी’ और ‘चालान’ के लिए नेटफ्लिक्स के संपर्क में है.
ऑनलाइन रिलीज से मल्टीप्लेक्स मालिक नाराज
अक्सर फिल्में रिलीज के बाद ही ऑनलाइन रिलीज होती थीं, लेकिन सिनेमाघर बंद होने के कारण फिल्ममेकर्स के पास दूसरा कोई ऑप्शन नहीं बचा है. प्रोड्यूसर्स के इस फैसले से मल्टीप्लेक्स मालिक नाराज हैं. ‘गुलाबो सिताबो’ के अमेजन प्राइम पर रिलीज होने की खबर के बाद, मल्टीप्लेक्स INOX ने बयान जारी कर इस फैसले पर अपनी निराशा व्यक्त की.
INOX ने अपने बयान में कहा, “INOX आज एक प्रोडक्शन हाउस के अपनी फिल्म को सीधे थियेटर रन को छोड़ सीधे OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने की घोषणा पर नाराजगी और निराशा व्यक्त करता है.”
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)