बेंगलुरु में ड्रग्स मामले में गिरफ्तार हुए बॉलीवुड एक्टर सिद्धांत कपूर (Siddhanth Kapoor) स्टेशन बेल पर रिहा हो गए हैं. सिद्धांत को चौबीस घंटे के अंदर ही बेल मिल गई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मामले में हिरासत में लिए गए चार और लोग स्टेशन बेल पर रिहा कर दिए गए हैं.
पुलिस ने कहा है कि सिद्धांत और बाकी चारों लोगों को आगे पुलिस के सामने जरूरत पड़ने पर पेश होना होगा.
सिद्धांत का ड्रग्स टेस्ट आया पॉजिटिव
बेंगलुरु पुलिस ने एक होटल में एक रेव पार्टी से हिरासत में लिया था. पुलिस ने 12 जून की रात सिद्धांत कपूर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, ड्रग्स टेस्ट में सिद्धांत कपूर पॉजिटिव पाए गए हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने एक टिप मिलने के बाद एमजी रोड पर स्थित होटल में छापेमारी की. पुलिस ने कुछ उपस्थित लोगों के सैंपल भेजे और सिद्धांत का सैंपल कथित तौर पर ड्रग्स के सेवन के लिए पॉजिटिव आया.
पुलिस ने बताया, "हमने एक पार्टी में छापेमारी की, जहां लोगों ने ड्रग्स का सेवन किया था और 35 लोगों को हिरासत में लिया. हमें लोगों से कोई ड्रग्स नहीं मिले हैं, लेकिन पास में ही MDMA और गांजा फेंका गया था. हम इस मामले में CCTV की जांच करेंगे." पुलिस ने होटल को भी नोटिस भेजा है.
ड्रग्स मामले में पहले भी फंसे हैं सिद्धांत
'शूटआउट एट वडाला' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले सिद्धांत इससे पहले भी ड्रग्स मामले में फंस चुके हैं. साल 2008 में मुंबई के जुहू में एक रेव पार्टी से 240 लोगों के साथ पुलिस ने सिद्धांत को भी हिरासत में लिया था. उनका सैंपल लेने के बाद पुलिस ने अगले दिन उन्हें छोड़ दिया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)