आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के डिवोर्स वाले बयान पर बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर का रिएक्शन सामने आया है. भागवत ने कहा था कि इन दिनों डिवोर्स के ज्यादा मामले शिक्षित और संपन्न परिवारों में सामने आ रहे हैं, क्योंकि शिक्षा और संपन्नता अंहकार पैदा कर रहा है, जिसका नतीजा परिवार का टूटना है.
मोहन भागवत के इस बयान पर सोनम ने भड़कते हुए ट्विटर पर लिखा है कि, कौन सा समझदार आदमी ऐसी बातें करता है? ये एक मूर्खतापूर्ण बयान है.
भागवत ने कहा था-
गृहस्थी के बिना कोई समाज नहीं है, और समाज के आधे हिस्से में शामिल महिलाओं को ज्यादा प्रबुद्ध होना चाहिए. लेकिन अगर हम अपने समाज की परवाह नहीं करेंगे, तो न तो हम बचेंगे, न ही हमारा परिवार.
भगवत ने ये भी कहा कि, "भारत में हिंदू समाज के अलावा कोई विकल्प नहीं है और हिंदू समाज के पास परिवार की तरह रहने के अलावा कोई विकल्प नहीं है."
ऐसा पहली बार नहीं है जब सोनम ने अपनी राय रखी हो, इससे पहले भी सोनम खुलकर अपनी राय रखती आईं हैं. इससे पहले दिल्ली के शाहीनबाग में CAA और एनआरसी के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन पर भी सोनम ने खुलकर अपनी राय रखी थी. सोनम ने ट्विटर पर लिखा है-
मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि भारत में ऐसा होगा. ऐसी विभाजनकारी राजनीति बंद करो. ये नफरत फैलाती है. अगर आप खुद को हिंदू समझते हो तो ये समझो कि आपका धर्म आपके कर्म के बारे में होता है.
सोनम आखिरी बार साल 2019 में बॉलीवुड फिल्म ‘द जोया फैक्टर’ में दिखाई दी थीं, जिसमें वो दुलकर सलमान के साथ लीड रोम में थीं. साल 2019 में सोनम की फिल्म ’एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ में भी नजर आईं थीं, जिसकी क्रिटिक्स और फैंस ने काफी तारीफ की थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)