ADVERTISEMENTREMOVE AD

शाहीनबाग फायरिंग पर बोलीं सोनम, नफरत की राजनीति बंद करो

पिछले एक महीने से दिल्ली के शाहीनबाग में CAA और एनआरसी के खिलाफ लोगों के विरोध प्रदर्शन चल रहा है.

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पिछले एक महीने से दिल्ली के शाहीनबाग में CAA और एनआरसी के खिलाफ लोगों के विरोध प्रदर्शन चल रहा है. शनिवार को शाहीनबाग में प्रदर्शन की जगह के पास एक युवक तमंचा लेकर पहुंच गया. इस घटना पर बॉलीवुड ने भी गुस्सा जाहिर किया है. बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने भी ट्वीट कर नाराजगी जाहिर की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
सोनम ने ट्विटर पर लिखा है- मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि भारत में ऐसा होगा. ऐसी विभाजनकारी राजनीति बंद करो. ये नफरत फैलाती है. अगर आप खुद को हिंदू समझते हो तो ये समझो कि आपका धर्म आपके कर्म के बारे में होता है. 

शनिवार शाम शाहीन बाग में भी एक शख्स ने गोलियां चलाई. इस शख्स ने प्रदर्शन वाली जगह से कुछ ही दूरी पर हवा में फायरिंग शुरू कर दीं. लेकिन इससे पहले कि वो किसी बड़ी घटना को अंजाम देता, पुलिस ने उसे दबोच लिया. इस शख्स का नाम कपिल गुर्जर है.

गोली चलाने के बाद जब पुलिस ने उसे पकड़ा और मीडिया वाले उसके करीब आए तो उसने कहा “हमारे देश में ऐसा नहीं हो सकता है. हमारा देश हिंदू राष्ट्र है. इस देश में सिर्फ हिंदुओं की ही चलेगी”

शाहीन बाग में गोली चलने की इस घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया. लोग समझ नहीं पा रहे थे कि आखिर ये गोली कहां से चली है.

ये भी पढ़ें- शाहीनबाग प्रदर्शनकारियों के खिलाफ लोगों का विरोध, पुलिस भी पहुंचीं

0

दिल्ली विधानसभा चुनाव में शाहीनबाग मुख्य मुद्दा बना हुआ है. दिल्ली के शाहीन बाग में नागरिकता कानून और एनआरसी के खिलाफ कई हफ्तों से महिलाएं सर्द रातों में भी सड़क पर बैठकर प्रदर्शन कर रही है. फिलहाल एक महीने से ज्यादा वक्त बीतने के बाद भी सरकार का एक भी नुमाइंदा इनसे बात तक करने नहीं गया.

ये भी पढ़ें- BJP नेता शाहीन बाग को बता रहे ‘कांटा’, ताकि वोट के ‘फूल’ खिलें?

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×