कोरोना वायरस से इस जंग में दुनिया भर के सितारे एक साथ नजर आने जा रहे हैं. ग्लोबल सिटीजन और वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन 18 अप्रैल को म्यूजिकल परफॉर्मेंस का एक लाइव ब्रॉडकास्ट करने जा रहा है, जिसमें शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा जोनस के साथ लेडी गागा भी परफॉर्म करते नजर आएंगी.
प्रियंका ने इस खबर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि, 18 अप्रैल को @glblctzn एक लाइव शो #TogetherAtHome होस्ट करने जा रहे हैं, जो अपने आप में पहला ब्रॉडकास्ट इवेंट होगा. इस इवेंट के सहारे दुनिया भर के आर्टिस्ट्स साथ आकर ग्लोबल महामारी कोरोना के खिलाफ अपना योगदान दे सकते हैं.
इस इवेंट का आयोजन वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) द्वारा किया जा रहा है और इस इवेंट में लेडी गागा और एल्टन जॉन जैसे इंटरनैशनल स्टार्स भी शामिल होंगे. इस इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी.
शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा के अलावा लेडी गागा, डेविड बैकहम, जॉन लेजेंड, एल्टन जॉन भी इसका हिस्सा होंगे. इस इवेंट को 18 अप्रैल को दिखाया जाएगा. इस इवेंट को पॉप्युलर टॉक शो होस्ट स्टीफन कॉलबर्ट, जिम्मी फलॉन और जिम्मी किम्मेल होस्ट करेंगे. डब्ल्यूएचओ ने इस शो का नाम 'वन वर्ल्ड: टूगेदर एट होम' रखा है.
आपको बता दें कि शाहरुख खान ने कोलकाता नाइड राइडर्स, रेड चिलीज एंटरटेनमेंट, मीर फाउंडेशन जैसी अपनी संस्थाओं के जरिए डोनेशन की घोषणा की है वहीं प्रियंका और उनके पति निक जोनस ने भी पीएम-केयर्स फंड, यूनिसेफ, फीडिंग अमेरिका और गूंज जैसी संस्थाओं के जरिए मदद करने की घोषणा की है.
इससे पहले अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर, प्रियंका चोपड़ा, दिलजीत दोसांझ, रजनीकांत, चिरंजीवी समेत देश भर के फिल्मी सितारों ने कोरोना के खिलाफ एक शॉर्ट फिल्म रिलीज की थी जिसको इस सभी सितारों ने अपने-अपने घर में शूट किया था. इस शॉर्ट फिल्म का मकसद कोरोना से बचाव और लॉकडाउन के नियमों को पालन करना था.
यह भी पढ़ें: अमिताभ,रणबीर,प्रियंका समेत सितारों ने दिया लॉकडाउन का खास संदेश
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)