लोकसभा चुनाव के दौरान बॉलीवुड सितारे भी राजनीति के रंग में रंगते हुए नजर आ रहे हैं. एक्ट्रेस स्वरा भास्कर बेगूसराय से चुनाव लड़ रहे कन्हैया कुमार के लिए खूब प्रचार करती हुईं नजर आईं. मोदी सरकार के नीतियों के खिलाफ स्वरा अक्सर खुलकर बोलती हुई भी नजर आती हैं, लेकिन हाल ही में स्वरा का सामना एक मोदी सपोटर से हुआ, जिस पर स्वरा भड़कती हुई नजर आईं.
दरअसल एयरपोर्ट पर स्वरा भास्कर से एक शख्स ने सेल्फी लेने की रिक्वेस्ट की. जब सेल्फी के लिए स्वरा आगे बड़ीं तो शख्स ने उनका वीडियो बना डाला. इस वीडियो में शख्स स्वरा के साथ खड़ा होकर बोला मैडम... आएगा तो मोदी ही. मामला यहीं खत्म नहीं हुआ सोशल मीडिया पर मिक्कू नाम के इस शख्स ने स्वरा भास्कर को टैग करते हुए वीडियो पोस्ट किया और लिखा ‘भारी बेइज्जती...’
इस वीडियो को देखकर स्वरा जमकर भड़क गईं और वीडियो को शेयर करते हुए बीजेपी सरकार को जमकर खरी खोटी सुनाई. इस 6 सकेंड के वीडियो को शेयर करते हुए स्वरा ने लिखा है -
एयरपोर्ट पर एक शख्स ने सेल्फी के लिए पूछा, मैं लोगों के राजनीतिक विचारधारा के आधार पर भेदभाव नहीं करती हूं. लेकिन उसने चोरी से वीडियो शूट कर लिया. स्वरा भास्कर ने लिखा घटिया और चालाकीपूर्ण हरकत भक्तों का ट्रेडमार्क है. इसलिए हैरान नहीं हूं. लेकिन भक्तों का जीवन सार्थक करवाकर मुझे खुशी मिलती है.
स्वरा हाल ही में बेगूसराय में कन्हैया कुमार के लिए और फिर दिल्ली में आम आदमी पार्टी के लिए प्रचार करती हुईं नजर आईं थी. स्वरा दक्षिण दिल्ली से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार राघव चड्ढा के लिए प्रचार करेंगी. उन्होंने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी है.
हाल ही में राजस्थान के सीकर शहर में स्वरा ने जनता को संबोधित करते हुए किसानों की बात की थी और सभी सरकारों को जमकर लताड़ा था. इसके अलावा किसान आत्महत्या और गौहत्या जैसे मुद्दे पर केंद्र सरकार पर जमकर बरसते हुई दिखाई दी थीं.
अक्सर स्वरा अपने बोल्ड अंदाज और बेबाक बयानों के कारण सुर्खियों में बनी रहती हैं. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली स्वरा अक्सर बीजेपी सरकार के खिलाफ बोलती हुईं नजर आतीं द हैं. इस कारण वह ट्रोलर्स के निशाने पर भी रहती हैं.
यह भी पढ़ें: स्वरा भास्कर कन्हैया कुमार के लिए कर रही हैं प्रचार,देखें-तस्वीरें
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)