सोनम कपूर, राजकुमार राव, अनिल कपूर स्टारर फिल्म 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' के लीक होने की खबरें सामने आ रही है. दावा किया जा रहा है कि फिल्म के लीक होने के कारण इसके बिजनेस पर गहरा असर पड़ रहा है. इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक पिछले हफ्ते रिलीज हुई इस फिल्म को पाइरेटेड वेबसाइट Tamilrockers ने लीक किया है.
फिल्म मेकर विधु विनोद चोपड़ा का मनना है कि फिल्म के ऑनलाइन लीक होने के कारण फिल्म की कमाई में भारी कमी आ रही है. फिल्म के रिलीज होने के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर कमाई का सिलसिला धीमा नजर आ रहा है.
ये पहली बार नहीं है कि जब कोई बॉलीवुड फिल्म पाइरेसी का शिकार हो रही है. इससे पहले भी हाल ही में रिलीज हुई कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका, रणवीर सिंह की फिल्म सिंबा और अनुपम खेर की फिल्म द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर के लीक होने की खबरें सामने आईं थी. Tamilrockers पर इससे पहले भी आरोप लग चुके हैं.
यह भी पढ़ें: प्यार को खूबसूरती से दिखाती है ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा
एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो ये फिल्म पहले दिन 3 करोड़ 30 लाख की कमाई पर सिमट गई थी. वहीं वीकेंड कलेक्शन की बात करें तो ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक इस फिल्म ने अब तक 7.95 करोड़ की कमाई कर ली है.
यह भी पढ़ें: ‘एक लड़की..’ की Box Office पर धीमी शुरुआत, सोनम की हो रही है तारीफ
समलैंगिक रिश्तों के थीम पर बनी इस फिल्म को क्रिटिक्स से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला, लेकिन फिल्म दर्शकों को थिएटर तक खींचने में नाकामयाब साबित हो रही है.
यह भी देखें: ‘एक लड़की को देखा तो...’ के बहाने लोग कर रहे हैं प्यार का इजहार
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)