मुंबई 26/11 अटैक पर बनी फिल्म ‘होटल मुंबई’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. अनुपम खेर इस फिल्म में मुख्य किरदार में नजर आएंगे. ये फिल्म 26 नवंबर 2008 को मुंबई के होटल ताज, छत्रपति शिवाजी टर्मिनस और होटल ओबेरॉय में हुई अलग-अलग आतंकी घटनाओं पर आधारित है. इस ट्रेलर को अनुपम ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
सितंबर में हुए टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में फिल्म 'होटल मुंबई' काफी तारीफें बटोर चुकी है. ये फिल्म इसी साल मार्च में रिलीज होगी.
ट्रेलर:-
फिल्म ताज होटल में हुई उस दर्दनाक घटना का काल्पनिक रूप दिखाया गया, जहां आतंकवादियों ने सैकड़ों लोगों को तीन दिन तक बंधक बना के रखा था और कई लोगों की हत्या कर दी थी. इस फिल्म में अनुपम खेर ताज होटल के शेफ हेमंत ओबेरॉय का किरदार निभा रहे हैं. आर्मी हैमर और जेसन इसाक भी लीड रोल में दिखाई देंगे.
इससे पहले अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वो मुंबई की होटल ताज में खड़े हैं जहां पर बैकग्राउंड में गेटवे ऑफ इंडिया नजर आ रहा है.
अनुपम खेर की फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ भी जल्द रिलीज होने वाली है. ये फिल्म पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर आधारित है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही राजनीतिक पार्टियों में उथल पुथल मच गई थी. लोगों का मनना था कि ट्रेलर में तथ्यों के साथ छेड़छाड़ की गई है और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की छवि खराब करने की कोशिश की गई है.
‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ में सोनिया गांधी के मनमोहन सिंह को पीएम चुनने से लेकर न्यूक्लियर डील, कश्मीर मुद्दा और यूपीए सरकार में हुए कथित घोटालों का भी जिक्र किया गया है.
यह भी पढ़ें: द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर: मनमोहन सिंह पर किरन खेर का बड़ा बयान
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)