सुर्खियों में चल रही फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) को अब बिहार राज्य में भी टैक्स फ्री कर दिया गया है. बुधवार, 16 फरवरी को सूबे के डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद ने विवेक अग्निहोत्री द्वारा डायरेक्टेड फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को टैक्स फ्री करने की घोषणा की.
इससे पहले भी उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में फिल्म को टैक्स फ्री किया गया है. निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म द कश्मीर फाइल्स बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई करती दिख रही है.
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने कहा कि फिल्म, (जिसने अपने शुरूआती दिन में 3.55 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया) ने अपने पहले सोमवार को 15 करोड़ रुपये की कमाई की, जिसने आलिया भट्ट की हालिया रिलीज गंगूबाई काठियावाड़ी के दिन के चार दिन के कलेक्शनों को पीछे छोड़ दिया.
ऐसी फिल्में सच्चाई को उजाकर करती हैं- पीएम मोदी
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के चार राज्यों में चुनाव जीतने के बाद दिल्ली में संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने फिल्म द कश्मीर फाइल्म की चर्चा भी की थी. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि ऐसी फिल्में सच्चाई को उजागर करती है और ऐसी फिल्में कई बार बनानी चाहिए. पीएम मोदी ने कश्मीर फाइल का जिक्रे करते हुए विरोधियों पर जमकर निशाना भी साधा था.
नरेंद्र मोदी ने कहा कि फिल्म में वह सच दिखाया गया है जिसे कई सालों तक छुपाया गया था.
मेरी चिंता सिर्फ फिल्म नहीं है. मेरा मानना है कि सच्चाई को सही तरीके से सामने लाना देश के लिए फायदेमंद है. इसके कई पहलू हो सकते हैं. कुछ एक चीज देखते हैं, दूसरे कुछ और देखते हैं.नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री, भारत
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)