बीजेपी (BJP) के चार राज्यों में चुनाव जीतने के बाद दिल्ली में संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने फिल्म The Kashmir File की चर्चा भी की. पीएम मोदी(PM Modi) ने कहा कि ऐसी फिल्में सच्चाई को उजागर करती है और ऐसी फिल्में कई बार बनानी चाहिए. पीएम मोदी ने कश्मीर फाइल का जिक्रे करते हुए विरोधियों पर जमकर निशाना भी साधा.
पीएम मोदी ने आगे कहा कि फिल्म में वह सच दिखाया गया है जिसे कई सालों तक छुपाया गया था. मोदी ने आगे कहा "मेरी चिंता सिर्फ फिल्म नहीं है. मेरा मानना है कि सच्चाई को सही तरीके से सामने लाना देश के लिए फायदेमंद है. इसके कई पहलू हो सकते हैं. कुछ एक चीज देखते हैं, दूसरे कुछ और देखते हैं.
फिल्म के आलोचकों पर भी बोला हमला
पीएम मोदी ने बीजेपी की संसदीय दल की बैठक के बाद, फिल्म के आलोचकों पर हमला करते हुए कहा कि नकारात्क प्रतिक्रियाएं सिर्फ उन लोगों की तरफ से आ रही हैं जिन्होंने कई वर्षों तक "सच्चाई" को छिपाने की कोशिश की. "जो लोग सोचते हैं कि यह फिल्म सही नहीं है, उन्हें अपनी एक फिल्म बनानी चाहिए. उन्हें कौन रोक रहा है? लेकिन वे हैरान हैं कि इतने सालों तक जो सच्चाई छिपाई गई, वह सामने नहीं आ रही है.
आपको बता दें, विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित यह फिल्म 1990 में कश्मीर में हुई कश्मीरी पंडितों पर हुई हिंसा और पलायान की कहानी को दर्शाती है.फिल्म में अनुपम खेर, दर्शन कुमार, मिथुन चक्रवर्ती और पल्लवी जोशी जैसे सितारे हैं.कई बीजेपी शासित राज्यों ने फिल्म को मनोरंजन कर से छूट दी है, कुछ मुख्यमंत्रियों ने हाल ही में रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म का स्पष्ट रूप से समर्थन किया है
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)