साल खत्म हो गया है. नए साल की शुरूआत में नई वेब सीरीज(web series) और फिल्में दस्तक देने वाली हैं. फिल्मों की बात करें, तो अगले जनवरी में दो बड़े बजट की फिल्में आने वाली हैं जिनका काफी बज बना हुआ है. इसके अलावा वेब सीरीज हैं जो अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होंगी. इसी कड़ी में हम बताते हैं इस महीने कौन सी फिल्में और वेब शोज आने वाले हैं
‘आरआरआर’
7 जनवरी को मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘आरआरआर’ रिलीज होने जा रही है.यह एक पीरियड ड्रामा फिल्म है. एसएस राजामौली द्वारा निर्देशित फिल्म में जूनियर एनटीआर, राम चरण, आलिया भट्ट और अजय देवगन हैं. फिल्म मूलत: तेलुगू में है लेकिन इसे हिंदी सहित दूसरी भाषाओं में रिलीज किया जाएगा.
‘द टेंडर’ बार
7 जनवरी को ही हॉलीवुड की फिल्म ‘द टेंडर’ बार रिलीज होगी.फिल्म के निर्देशक जॉर्ज क्लूनी हैं. फिल्म की कहानी एक बच्चे के इर्द गिर्द है. वह अपने पिता की तलाश करता है, जो बहुत दिनों से गायब है.
‘पृथ्वीराज’
अक्षय कुमार की ‘पृथ्वीराज’ फिल्म 21 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. अक्षय के साथ इसमें मानुषी छिल्लर डेब्यू करने वाली हैं. यशराज बैनर के तले बनी इस फिल्म का निर्देशन डॉ चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने किया है.
‘द कश्मीर फाइल्स’
विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ 26 जनवरी को आएगी इसमें अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती और पल्लवी जोशी हैं. फिल्म की कहानी कश्मीरी पंडितों पर है.
‘अटैक’
जॉन अब्राहम की फिल्म ‘अटैक’ का टीजर हाल ही में रिलीज किया गया. इसमें उनके साथ रकुल प्रीत और जैकलीन फर्नांडिस हैं. फिल्म 28 जनवरी को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देगी.
गहराइयां
दीपिका पादूकोण की फिल्म गहराइयां इस साल की शुरूआत में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सबसे बड़ी फिल्म बनकर दर्शकों के बीच आएगी.ये फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर 25 जनवरी 2022 को रिलीज होगी.
कौन बनेगी शिखरवती
फैमिली ड्रामा सीरीज कौन बनेगी शिखरवती एक बड़ी रिलीज के तौर पर आने वाली है. ये सीरीज 7 जनवरी 2022 से जी 5 पर स्ट्रीम होगी. इसमें नसीरुद्दीन शाह, लारा दत्ता, सोहा अली खान, कृतिका कामरा और अन्या सिंह मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं
ह्यूमन
14 जनवरी को ही डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर मेडिकल क्राइम ड्रामा ह्यूमन रिलीज होगा. इस शो का निर्माण-निर्देशन विपुल शाह और मोजेज सिंह ने किया है. शो में शेफाली शाह और कीर्ति कुल्हरी मुख्य भूमिकाओं में हैं.
हैरी पॉटर रियूनियन
जेके राउलिंग की किताब पर बनी हैरी पॉटर सीरीज की पहली फिल्म 2001 में आयी थी. इस बेहद लोकप्रिय फिल्म सीरीज की बीसवीं सालगिरह पर एचबीओ मैक्स ने एक खास कार्यक्रम हैरी पॉटर 20th एनिवर्सरी- रिटर्न टू हॉगवार्ट्स प्लान किया है. भारतीय दर्शक इस खास कार्यक्रम को प्राइम वीडियो पर एक जनवरी को ही देख सकेंगे
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)