ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऋषि कपूर लौटेंगे इंडिया, विकी कौशल का लुक रिलीज, एंटरटेनमेंट टॉप 5

आज एंटरटेनमेंट की दुनिया की जो खबरें मिस हुई हैं, वो एक साथ पढ़िए यहां 

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

ऋषि कपूर के इंडिया लौटने से लेकर थाईलैंड की गुफा से बचाए गए बच्चों पर मिनी सीरीज तक, आज एंटरटेनमेंट की दुनिया की वो बड़ी खबरें, जो आपसे मिस हो गई हैं, यहां पढ़िए

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जल्द वापस लौटेंगे ऋषि कपूर

आज एंटरटेनमेंट की दुनिया की जो खबरें मिस हुई हैं, वो एक साथ पढ़िए यहां 

ऋषि कपूर के 'कैंसर से मुक्त' होने की खबरों के बीच उनके भाई रणधीर बयान दिया है कि वो कुछ ही महीनों के अंदर देश लौट आएंगे.

‘ऋषि पहले से काफी बेहतर हैं. उन्हें अपना इलाज खत्म करना होगा और अगले कुछ महीनों में वह भारत वापस आ जाएंगे.’
रणधीर कपूर

फिल्ममेकर राहुल रवैल के फेसबुक पर ऋषि के सेहत से संबंधित अपडेट देने के बाद मंगलवार को रणधीर के पास कॉल्स का सैलाब आ गया. रवैल ने ऋषि के साथ एक फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, 'ऋषि कपूर (चिन्टू) कैंसर से मुक्त हैं.'

थाईलैंड में गुफा में फंसे बच्चों पर सीरीज लाएगा Netflix

आज एंटरटेनमेंट की दुनिया की जो खबरें मिस हुई हैं, वो एक साथ पढ़िए यहां 

पिछले साल थाईलैंड की गुफा से रेस्क्यू किए गए बच्चों की कहानी अब बड़े पर्दे पर दिखाई जाएगी. बीबीसी के मुताबिक, नेटफ्लिक्स ने 12 बच्चों और उनके फुटबॉल कोच के रेस्क्यू पर मिनी सीरीज बनाने के राइट्स ले लिए हैं.

इस सीरीज को हिट फिल्म 'क्रेजी रिच एशियंस' के जॉन एम चू डायरेक्ट करेंगे. नेटफ्लिक्स की एरिका नॉर्थ ने कहा,

‘थाईलैंड नेटफ्लिक्स के लिए बड़ा मार्केट है, और हम प्रेरणा देने वाली इस लोकल कहानी को बयां करने की तरफ काम कर रहे हैं.’

पिछले साल, थाईलैंड की अंडर 16 फुटबॉल टीम के 11 से 16 साल की उम्र के 12 बच्चे और उनके 25 साल के कोच 23 जून को गुफा में फंसे गए थे. बाढ़ग्रस्त इस गुफा में ऑक्सीजन की सप्लाई बहुत कम थी. उन्हें बचाने के लिए दुनियाभर से एक्सपर्ट और डाइवर्स आए थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अगली फिल्म से विकी कौशल का लुक रिवील

आज एंटरटेनमेंट की दुनिया की जो खबरें मिस हुई हैं, वो एक साथ पढ़िए यहां 

बड़े पर्दे पर सोल्जर बनने के बाद अब एक्टर विकी कौशल फ्रीडम फाइटर उधम सिंह का रोल निभाने जा रहे हैं. शूजीत सरकार के डायरेक्शन में बन रही इस बायोपिक से उनका फर्स्ट लुक आउट हो गया है.

फिल्म से अपना लुक रिलीज करते हुए विकी ने लिखा,

‘जलियांवाला बाग में गोलियों के निशानों पर उंगली फेरते हुए मुझे क्या मालूम था कि एक दिन मुझे शहीद उधम सिंह का किरदार निभाने का मौका मिलेगा.’

शूजित सरकार की ये फिल्म 2020 में रिलीज होगी. सरदार उधम सिंह की बायोपिक में पहले इरफान खान कास्ट होने वाले थे, लेकिन बाद में विक्की कौशल का नाम फाइनल हुआ

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आलिया-टाइगर का आइटम नंबर रिलीज

आज एंटरटेनमेंट की दुनिया की जो खबरें मिस हुई हैं, वो एक साथ पढ़िए यहां 

धर्मा प्रोडक्शंस की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ से आलिया भट्ट और टाइगर श्रॉफ का आइटम नंबर ‘हुक अप’ सॉन्ग रिलीज हो गया है. आलिया के सेक्सी अंदाज और टाइगर के डांसिंग स्किल्स की बदौलत ये गाना भी जल्द ही चार्ट बस्टर्स पर टॉप पर पहुंच जाएगा.

'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. अनन्या के अलावा इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया भी मुख्य भूमिका में हैं. ये फिल्म 2012 में आई 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' का सीक्वल है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जून में रिलीज होगी आयुष्मान की पुलिस ड्रामा

आज एंटरटेनमेंट की दुनिया की जो खबरें मिस हुई हैं, वो एक साथ पढ़िए यहां 

फिल्मों में रोमांटिक हीरो का रोल करने वाले आयुष्मान खुराना जल्द पुलिस अफसर के रोल में दिखेंगे. उनकी इन्वेस्टिगेटिव ड्रामा फिल्म 'आर्टिकल 15' 28 जून को रिलीज होगी.

इस फिल्म में आयुष्मान के अलावा मनोज पाहवा, सयानी गुप्ता और जीशान अय्युब लीड रोल में हैं. फिल्म को अनुभव सिन्हा ने डायरेक्ट किया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×