बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान ने प्रधानमंत्री मोदी की अपील का जवाब देते हुए एक वीडियो रिलीज किया है. शाहरुख खान ने 'करो मतदान' नाम से एक वीडियो रिलीज किया है, जिसमें वो लोगों से वोट देने की अपील कर रहे हैं.
एक मिनट के इस वीडियो को शाहरुख ने खुद अपनी आवाज दी है. इसके लिरिक्स एबी विरल ने लिखे हैं और तनिश बागची ने गाने का म्यूजिक दिया है.
सॉन्ग को शेयर करते हुए शाहरुख ने लिखा, 'पीएम साहब नरेंद्र मोदी ने क्रिएटिविटी के लिए बोला था. मैं थोड़ा लेट हो गया वीडियो बनाने में. आप मत होना वोट करने में. 'वोटिंग सिर्फ हमारा अधिकार नहीं, हमारी ताकत है.' प्लीज इसका इस्तेमाल करें. शुक्रिया.'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले महीने बॉलीवुड और खेल जगत के सितारों को वोटिंग को लेकर जागरुकता फैलाने के लिए अपील की थी. पीएम ने अमिताभ बच्चन, करण जौहर और शाहरुख खान को टैग करते हुए लिखा था, 'अमिताभ बच्चन, शाहरुख और करण से आने वाले चुनावों में वोटिंग को लेकर क्रिएटिव तरह से जागरुकता बढ़ाने की अपील करता हूं.'
पीएम ने सितारों से की थी अपील
पीएम ने बड़े ही फिल्मी अंदाज में बॉलीवुड के तमाम बड़े स्टार्स को टैग कर लोगों को मतदान के लिए जागरुक करने की अपील की थी. पीएम मोदी ने रणवीर सिंह, वरुण धवन और विक्की कौशल को टैग करते हुए ट्वीट किया-
‘मेरे नौजवान दोस्तों-कई युवा आपकी सराहना करते हैं, अब उनको ये बताने का वक्त आ गया है कि अपना टाइम आ गया है. ये समय है अपने पास के वोटिंग सेंटर पर जाकर अपना जोश हाई करने का’.
पीएम ने रणवीर सिंह की हालिया रिलीज फिल्म 'गली बॉय' का गाना 'अपना टाइम आएगा' को कोट करते हुए ट्वीट किया था.
पीएम मोदी की अपील पर आमिर खान, मनोज वाजपेयी, करण जौहर, अक्षय कुमार और एआर रहमान ने जवाब देते हुए अपना समर्थन दिया था. वहीं शाहरुख ने अब वीडियो जारी कर अपना सपोर्ट दिया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)