ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘टोटल धमाल’ बनी अजय देवगन की तीसरी बड़ी फिल्म, बनाया ये रिकॉर्ड

‘टोटल धमाल’ बॉक्स ऑफिस पर लोगों को खूब पसंद आ रही है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अजय देवगन, अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, अरशद वारसी, जावेद जाफरी, रितेश देशमुख स्टारर फिल्म 'टोटल धमाल' बॉक्स ऑफिस पर लोगों को खूब पसंद आ रही है. नॉन हॉलिडे वीकेंड पर रिलीज होने के बावजूद पहले वीकेंड पर फिल्म ने 62.40 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. इसके साथ ही ये अजय देवगन के करियर की ओपनिंग वीकेंड पर कमाई करने वाली तीसरी सबसे बड़ी फिल्म बन गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, अजय देवगन की ओपनिंग वीकेंड पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म 'सिंघम रिटर्न्स' है. साल 2014 में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज हुई इस फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड पर 77.69 करोड़ की कमाई की थी.

दूसरी साल 2017 में दिवाली के मौके पर 'गोलमाल अगेन' रिलीज हुई थी. इसने 87.60 करोड़ ओपनिंग वीकेंड पर कमाए. 'टोटल धमाल' अब अजय देवगन की ओपनिंग वीकेंड पर धमाल मचाने वाली तीसरी फिल्म बन गई है.

'टोटल धमाल' ने रिलीज वाले दिन शुक्रवार को 16.50 करोड़, शनिवार को 20.40 करोड़ और रविवार को 25.50 करोड़ की कमाई की. 'टोटल धमाल' हिट फ्रेंचाइजी 'धमाल' की तीसरी फिल्म है. तीनों फिल्मों को ही इंद्र कुमार ने ही डायरेक्ट किया है. पहले दोनों पार्ट में संजय दत्त थे. तीसरे पार्ट में उनकी जगह अजय देवगन को कास्ट किया गया.

इस फिल्म के जरिए हॉलीवुड की मशहूर एनिमल एक्ट्रेस क्रिस्टल ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है. क्रिस्टल एक कैपुचिन ब्रीड की बंदरिया है, जो आम तौर पर अमेरिका में पाई जाती है. हॉलीवुड में इसके काफी चर्चे हैं. अब बॉलीवुड में भी एंट्री कर ली है.

पाकिस्तान में नहीं रिलीज हुई ‘टोटल धमाल’

फिल्म 'टोटल धमाल' को पाकिस्तान में रिलीज नहीं किया गया है. फिल्म के मेकर्स ने ये फैसला जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर हुए आतंकी हमले के बाद लिया. फिल्म के एक्टर्स अनिल कपूर, अजय देवगन और रितेश देशमुख ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी.

अजय देवगन ने ट्विटर पर लिखा कि मौजूदा हालातों को देखते हुए टोटल धमाल की टीम ने फिल्म को पाकिस्तान में नहीं रिलीज करने का फैसला किया है. ‘टोटल धमाल’ की टीम ने हमले में शहीद हुए जवानों के परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक मदद भी दी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×