ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्वरा ने कश्मीर को दिखाया ‘काला’,लोगों ने पूछा-भारतीय हो या नहीं?

स्वरा भास्कर ने कश्मीर को लेकर किया ट्वीट

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर एक बार फिर अपने एक ट्वीट की वजह से ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं. इस बार स्वरा का ट्वीट जम्मू-कश्मीर को लेकर है. स्वरा ने हाल ही में ट्वीट किया था कि ईद के मौके पर कोई भी अकेला नहीं होना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने एक फोटो पोस्ट की थी, जिसमें जम्मू-कश्मीर काले रंग में दिख रहा था. सोशल मीडिया यूजर्स को स्वरा का कश्मीर को काले रंग में दिखाना पसंद नहीं आया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्वरा ने ट्वीट में लिखा था, ‘त्योहार के दिन किसी को भी अकेला महसूस नहीं होना चाहिए, दिल्लीवालों.. इन कश्मीरी छात्रों को थोड़ा दिल दिखाओ! कुछ खाना लाओ और हमें ज्वाइन करो.’

स्वरा भास्कर ने लोगों से 12 अगस्त को जंतर-मंतर पर एक कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है. ये कार्यक्रम अपने घर से दूर रह रहे जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए ईद के सेलिब्रेशन के लिए आयोजित किया गया है.

नाराज हुए सोशल मीडिया यूजर्स

जम्मू-कश्मीर को काले रंग में दिखाने से कई सोशल मीडिया यूजर्स नाराज हो गए. उन्होंने स्वरा से कहा कि वो सभी से ईद मनाने की बात कहें, लेकिन कश्मीर को काले रंग में न दिखाएं.

एक यूजर ने लिखा, ‘बिल्कुल खाना लेकर आएंगे, शुद्ध सात्विक भोजन उनके साथ ईद मनाने के लिए. लेकिन आपने भारत के अहम हिस्से को काला क्यों कर दिया है? क्या आप खुश नहीं हैं कि वहां भी भारतीय झंडा लहराएगा अब.’

एक यूजर ने कहा, 'आप जो करना चाहती हैं करें, लेकिन कश्मीर में अंधेरा न दिखाएं. अभी तो वहां सुबह हुई है और तिरंगा खिला है.'

पता नहीं जम्मू-कश्नीर को काला दिखाने की आपकी हिम्मत कैसे हुई, आपको इससे कैसी खुशी मिलती है. लेकिन हम इसे इस रंग के साथ सेलिब्रेट नहीं करना चाहते, और हम से मतलब है, जम्मू, लद्दाख, कश्मीर. 
एक यूजर ने लिखा

स्वरा की नागरिकता तक पर उठ गया सवाल!

अखंड भारत?

स्वरा ने हालांकि इसपर अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है. कुछ समय पहले उन्होंने देश में बढ़ती मॉब लिंचिंग की घटनाओं पर चिंता व्यक्त की थी.

ये भी पढ़ें- स्वरा भास्कर का बयान,महामारी बन गई है मॉब लिंचिंग, बने सख्त कानून

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×