ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक्शन,रोमांस-थ्रिलर का तड़का, इस शुक्रवार आ रही हैं ये फिल्में

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

इस शुक्रवार को एक या दो नहीं, बल्कि 4 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने को तैयार हैं. यानी इस वीकेंड आपके पास कई ऑप्शन मौजूद हैं. जेपी दत्ता की पलटन, इम्तियाज अली और एकता कपूर की लैला मजनू, नील माधब पांडा की हल्का और मनोज वाजपेयी की गली गुलियां इसी शुक्रवार यानी 7 सितंबर को रिलीज हो रही है. ये सारी ही फिल्में अलग-अलग जॉनर की हैं. इन सबकी कहानियां एक दूसरे से एकदम हटकर है.

तो जानिए क्या है इस हफ्ते रिलीज हो रही फिल्मों की कहानी और कौन सी फिल्म देखना पसंद करेंगे आप?

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पलटन

'बॉर्डर' और 'एलओसी' कारगिल जैसी फिल्में बनाने वाले जेपी दत्ता एक बार फिर जंग के मैदान में हैं और इस बार वो अपनी 'पलटन' लेकर आए हैं. इस शुक्रवार को रिलीज होने वाली उनकी इस फिल्म में जैकी श्रॉफ, अर्जुन रामपाल, सोनू सूद, गुरमीत चौधरी, हर्षवर्धन राणे, सिद्धांत कपूर, लव सिन्हा, इशा गुप्ता, सोनल चौहान, दीपिका कक्कड़ और मोनिका गिल शामिल है.

इस मल्टीस्टारर फिल्म की कहानी 1967 में चीन के साथ मिलिट्री क्लैश पर आधारित है. ये क्लैश सिक्किम बॉर्डर के पास नाथुला पर आधारित है. ट्रेलर में दिखाया गया है कि चीन की मिलिट्री के साथ भिड़ंत में चीनी आर्मी बार-बार 1962 की लड़ाई का जिक्र करती है, जब भारत चीन से हार गया था. देखना होगा की जेपी इसमें भी 'बॉर्डर' और 'एलओसी कारगिल' जैसा जादू चला पाते हैं या नहीं.

0

लैला मजनू

पर्दे पर एक बार फिर पुरानी कहानी नजर आएगी. लेकिन नए अंदाज में. इम्तियाज अली और एकता कपूर एक साथ मिलकर 'लैला मजनू' के जरिए इस शुक्रवार को रोमांटिक बनाने जा रहे हैं. फिल्म में तृप्ति डिमरी लैला का किरदार निभाएंगी और अविनाश तिवारी मजनू का रोल निभा रहे हैं. दोनों ही इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं. फिल्म को इम्तियाज के छोटे भाई साजिद अली डायरेक्ट कर रहे हैं.

वैसे बॉलीवुड में लैला और मजनू की प्रेम कहानी पर आधे दर्जन से ज्‍यादा फिल्‍में बन चुकी हैं. साल 1976 में रिलीज हुई एचएस रावल की ‘लैला मजनू’ उस दौर की बड़ी हिट फिल्म थी. इसमें ऋषि कपूर और रंजीता लीड किरदार में थे.

नई लैला मजनू की शूटिंग कश्मीर की खूबसूरत वादियों में हुई है. इस फिल्म का इंतजार दर्शकों को बेसब्री से है, क्योंकि इम्त‍ियाज अली कई बेहतरीन लव स्टोरी दे चुके हैं. इस लिस्ट में ‘जब वी मेट’, ‘तमाशा’, ‘रॉकस्टार’ जैसी हिट फिल्में हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हल्का

हमारे फिल्मी शुक्रवार की अगली फिल्म है 'हल्का'. आपको पिछले साल आई अक्षय कुमार की ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ तो याद ही होगी, जिसमें टॉयलेट की गंभीरता को बेहतरीन तरीके से समझाया गया था. अब इसी मुद्दे पर शिव नादर फाउंडेशन भी ये फिल्म लेकर आए हैं.

'हल्का' की कहानी झुग्गी-बस्ती में रहने वाले एक बच्चे पिच्कू की है. जिसका सपना है खुद के लिए टॉयलेट बनवाने का. लेकिन उसे इस सपने को पूरा करने में कितनी दिक्कतें आती हैं, ये इस फिल्म में दिखाया गया है. पिच्कू अपने दोस्त के साथ मदद के लिए सरकारी दफ्तर में भी पहुंच जाता है लेकिन वहां भी धितकार ही मिलती है.

अब पिच्कू का सपना पूरा होता है या नहीं ये तो आपको फिल्म देखने पर ही पता चलेगा. फिल्म नील माधब पांडा ने डायरेक्ट किया है. इससे पहले वो 'आई एम कलाम' और 'कड़वी हवा' जैसी फिल्में डायरेक्ट कर चुके हैं. इस फिल्म में रणवीर शौरी, पाओली दाम और चाइल्ड एक्टर तथास्तु जैसे कलाकार लीड रोल में दिखाई देंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गली गुलियां

अगली फिल्म जो इस हफ्ते रिलीज होने वाली है वो है मनोज वाजपेयी की 'गली गुलियां'. ये फिल्म पहले ही दुनिया भर के कई फिल्म फेस्टिवल में 'इन द शेडोज' नाम से दिखाई जा चुकी है. और अब 7 सितंबर को ये भारत में बड़े पर्दे पर नजर आएगी. ये फिल्म साइक्लोजिकल थ्रिलर है. 'अलीगढ़' के बाद एक बार फिर मनोज वाजपेयी कुछ उसी तरह के रोल में नजर आए हैं.

कहानी एक ऐसे शख्स की है, जिसे लगता है कि उसके पड़ोस में किसी बच्चे को रोज पीटा जाता है. वो उसे बचाने के लिए गली में पड़ोस के घर की तरफ सीसीटीवी कैमरे भी लगा देता है. इसके लिए उसका दोस्त यानी रणवीर शौरे उसे मना भी करता है. लेकिन वो नहीं मानता और अकेले रहने वाला ये शख्स एक दिन बाहर निकलता है और इसके बाद पूरी कहानी सस्पेंस से भरी है. जिसका खुलासा फिल्म देखने के बाद ही होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तो अब आप फैसला कीजिए कि आपको कितनी और कौन सी फिल्में देखनी हैं.

यह भी पढ़ें: KBC 10: कौन बनेगा करोड़पति का नया सीजन शुरू, जानें कैसे देखें ऑनलाइन

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×