ADVERTISEMENTREMOVE AD

KBC10: कौन बनेगा करोड़पति का नया सीजन शुरू, जानें कैसे देखें ऑनलाइन

‘कौन बनेगा करोड़पति’ के साथ अमिताभ ने साल 2000 में छोटे पर्दे की दुनिया में कदम रखा था.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन 'कौन बनेगा करोड़पति' के 10वें सीजन के साथ एक बार फिर छोटे पर्दे पर लौट आए हैं. तीन सितंबर से सोनी टीवी पर नए शो का प्रसारण शुरू हो गया है.

केबीसी के इस सीजन में 12 हफ्ते तक हर हफ्ते 5 एपिसोड आएंगे. इस तरह कुल 60 एपिसोड आएंगे. सोमवार से शुक्रवार रोजाना रात 9 बजे सोनी टीवी पर देखने के साथ ही इसे ऑनलाइन भी देख सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

'कौन बनेगा करोड़पति' के साथ अमिताभ ने साल 2000 में छोटे पर्दे की दुनिया में कदम रखा था. अमिताभ केबीसी के अब तक 9 में से 8 सीजन होस्ट कर चुके हैं. ये उनका 9वां सीजन होगा. केबीसी का सिर्फ तीसरा सीजन ही ऐसा है, जिसे अमिताभ ने नहीं, बल्कि शाहरुख खान ने होस्ट किया था.

KBC 10 ऑनलाइन कहां देखें

फैंस टीवी के अलावा 'कौन बनेगा करोड़पति' सीजन 10 के सारे एपिसोड सोनी की वेबसाइट और ऐप पर जाकर भी देख सकते हैं. यहां ये एपिसोड लाइव भी देखें जा सकते हैं और बाद में कभी भी देख सकते हैं.

सोनी की वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें और ऐप डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें.

Jio के सब्सक्राइबर कहां देखें

जियो के ग्राहक Jio TV ऐप पर जाकर 'कौन बनेगा करोड़पति' सीजन 10 के सारे एपिसोड देख सकते हैं. ऐप के जरिए सोनी टीवी के चैनल पर रात 9 बजे लाइव शो देख सकते हैं. वहीं बाद में कभी भी एपिसोड देखने के लिए ऐप पर KBC-10 सर्च करिए. सारे एपिसोड सामने दिख जाएंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×