ADVERTISEMENTREMOVE AD

#MeToo | विकास बहल ने अनुराग और विक्रमादित्य पर ठोका मानहानि केस

विकास बहल ने ठोका दस करोड़ की मानहानि का केस

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

यौन उत्पीड़न के आरोपी विकास बहल ने अपने पुराने साथियों पर ही मानहानि का दावा ठोक दिया है. बहल ने बॉम्बे हाईकोर्ट में दायर याचिका में फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवानी से 10 करोड़ रुपए का हर्जाना मांगा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कंगना रनौत की फिल्म 'क्वीन' के निर्देशक विकास बहल की शिकायत है कि फेंटम फिल्म्स के उनके पुराने साथी कश्यप और मोटवानी ने #MeToo कैंपेन में उनके खिलाफ बयान दिए, ट्वीट किए और लेख लिखे. बहल ने अपने पूर्व साथियों को 'अवसरवादी' भी कहा है.

0
फेंटम फिल्म्स की एक पूर्व कर्मचारी ने आरोप लगाया था कि बहल ने 2015 में उनके खिलाफ पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे. यह आरोप भारत में #MeToo कैंपेन के जोर पकड़ने के बाद फिर से सामने आए हैं.

कश्यप ने हफिंगटन पोस्ट इंडिया की रिपोर्ट का समर्थन करते हुए ट्वीट भी किया था. मोटवानी ने तो बहल को एक 'यौन अपराधी' कहा था.

बहल ने भेजे कानूनी नोटिस

बहल ने कश्यप और मोटवानी दोनों को ईमेल के जरिए 9 अक्टूबर को कानूनी नोटिस भेजे थे और सभी 'आरोपों' से इनकार किया था. कानूनी नोटिस में दावा किया है कि ये बयान जलन से प्रभावित हैं और उनकी छवि को खराब करने, उनके करियर को बर्बाद करने और अपमानित करने के लिए लगाए गए हैं.'

ADVERTISEMENTREMOVE AD
नोटिस में कश्यप और मोटवानी को बयान को वापस लेने और सोशल मीडिया के जरिए बिना शर्त माफी मांगने को कहा गया था. लेकिन दोनों ने ऐसा नहीं किया.

बहल ने आरोप लगाया है कि दोनों ने मौके का इस्तेमाल फेंटम फिल्म्स को खत्म करने के लिए किया है. इस प्रोडक्शन हाउस को अक्टूबर के शुरू में ही बंद कर दिया गया था.

यह भी पढ़ें: अकबर साहब, आपकी सफाई की तो कोई भी धज्जियां उड़ा देगा, ये देखिए

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×