यौन उत्पीड़न के आरोपी विकास बहल ने अपने पुराने साथियों पर ही मानहानि का दावा ठोक दिया है. बहल ने बॉम्बे हाईकोर्ट में दायर याचिका में फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवानी से 10 करोड़ रुपए का हर्जाना मांगा है.
कंगना रनौत की फिल्म 'क्वीन' के निर्देशक विकास बहल की शिकायत है कि फेंटम फिल्म्स के उनके पुराने साथी कश्यप और मोटवानी ने #MeToo कैंपेन में उनके खिलाफ बयान दिए, ट्वीट किए और लेख लिखे. बहल ने अपने पूर्व साथियों को 'अवसरवादी' भी कहा है.
फेंटम फिल्म्स की एक पूर्व कर्मचारी ने आरोप लगाया था कि बहल ने 2015 में उनके खिलाफ पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे. यह आरोप भारत में #MeToo कैंपेन के जोर पकड़ने के बाद फिर से सामने आए हैं.
कश्यप ने हफिंगटन पोस्ट इंडिया की रिपोर्ट का समर्थन करते हुए ट्वीट भी किया था. मोटवानी ने तो बहल को एक 'यौन अपराधी' कहा था.
बहल ने भेजे कानूनी नोटिस
बहल ने कश्यप और मोटवानी दोनों को ईमेल के जरिए 9 अक्टूबर को कानूनी नोटिस भेजे थे और सभी 'आरोपों' से इनकार किया था. कानूनी नोटिस में दावा किया है कि ये बयान जलन से प्रभावित हैं और उनकी छवि को खराब करने, उनके करियर को बर्बाद करने और अपमानित करने के लिए लगाए गए हैं.'
नोटिस में कश्यप और मोटवानी को बयान को वापस लेने और सोशल मीडिया के जरिए बिना शर्त माफी मांगने को कहा गया था. लेकिन दोनों ने ऐसा नहीं किया.
बहल ने आरोप लगाया है कि दोनों ने मौके का इस्तेमाल फेंटम फिल्म्स को खत्म करने के लिए किया है. इस प्रोडक्शन हाउस को अक्टूबर के शुरू में ही बंद कर दिया गया था.
यह भी पढ़ें: अकबर साहब, आपकी सफाई की तो कोई भी धज्जियां उड़ा देगा, ये देखिए
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)