ADVERTISEMENTREMOVE AD

विनोद खन्ना की राह पर चलने को तैयार बेटे साक्षी, बनेंगे संन्यासी 

करीब 4 साल पहले साक्षी को लेकर ये खबरें सामने आईं थी कि साक्षी मिलन लुथरिया की फिल्म से डेब्यू करने जा रहे हैं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बॉलीवुड एक्टर विनोद खन्ना ने फिल्मों से उस समय संन्यास लिया था जब इंडस्ट्री में उनके सितारे बुलंदियों पर थे. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक विनोद के छोटे बेटे भी अब पिता की तरह अध्यात्म की राह पर चल पड़े हैं और उन्होंने ओशो इंटरनेशनल जॉइन कर लिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

साक्षी, विनोद खन्ना की दूसरी पत्नी कविता के बेटे हैं. करीब चार साल पहले साक्षी को लेकर ये खबरें सामने आईं थी कि साक्षी मिलन लुथरिया की फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं, लेकिन न तो साक्षी ने फिल्मों में डेब्यू किया और न ही ये बात सामने आई कि साक्षी ने बॉलीवुड में एंट्री क्यों नहीं की. लेकिन अब ये खबरें सामने आ रहीं हैं कि साक्षी पापा विनोद की तरह अध्यात्म की राह पकड़ ली है.

70 के दशक में विनोद खन्ना का रुतबा देखने लायक था और वो अमिताभ बच्चन और जिंतेद्र से भी ज्यादा फीस लेते थे. लेकिन करियर के इन ऊंचाईओं पर विनोद ने ऐसा फैसला किया कि फिल्म इंडस्ट्री से लेकर दर्शक सभी हैरान रह गए. एक दिन अचानक विनोद खन्ना ने संन्‍यास लेने का फैसला किया और रजनीश ओशो के आश्रम में अमेरिका चले गए. ओशो ने उन्हें स्वामी विनोद भारती नाम दिया गया. वो साल 1987 में फिल्म इंसाफ से दोबारा फिल्मों और एक के बाद एक हिट फिल्में दीं.

विनोद खन्ना अपनी पहली पत्नी और बच्चों को अकेला छोड़कर ओशो के आश्रम में चले गए. पति के इस फैसले से नाराज गीतांजलि ने उनसे तलाक ले लिया था और फिर उन्होंने कविता से दूसरी शादी की.

विनोद खन्ना के बड़े बेटे अक्षय खन्ना बॉलीवुड के जाने माने एक्टर हैं. हालही में पूर्व प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह की बायोपिक में नजर आए थे और अपने किरदार से खूब सुर्खियां बटोरी थीं. साल 2019 में उनकी फिल्म सेक्शन 375 रिलीज हुई थी, जिसमें उन्होंने एक वकील का किरदार निभाया था.

यह भी पढ़ें: विनोद खन्‍ना: अभिनेता से संत, फिर संत से राजनेता बनने की कहानी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×