ADVERTISEMENTREMOVE AD

विराट-अनुष्का का प्‍लान क्‍या, इटली में फेरे, मुंबई में रिसेप्शन?

रिपोर्ट के मुताबिक, विराट कोहली और अनुष्का शर्मा मीडिया की नजरों से दूर इटली में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

इश्क, मुश्क और सिलेब्रिटी की शादी छुपाए नहीं छुपते. अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की होने वाली शादी की 'अफवाहों' से आजकल 'पेज-3' की खबरों का बाजार गर्म है. एक अखबार के मुताबिक, ये जोड़ा 9 से 12 दिसंबर के बीच इटली के फ्लोरेंस और मिलान में शादी के बंधन में बंधने जा रहा है. इसके बाद 21 दिसंबर को मुंबई के एक फाइव स्‍टार होटल में शानदार रिसेप्शन पार्टी रखी गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कई बातें इस ओर इशारा कर रही हैं, जो इस थ्‍योरी को पक्का करने लिए काफी है कि  'वीरुष्का' वेडिंग अब हकीकत में तब्दील होने जा रही है, जिसका लम्बे समय से लोगों को इंतजार था.

परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों को निमंत्रण भेजे जा चुके हैं. दिल्ली से विराट के कुछ खास दोस्तों को न्योता भेजा गया है, जिनमें से एक तो उसके साथ लीग क्रिकेट खेलने वाला बचपन का दोस्त है और दूसरा उसका फिटनेस सलाहकार है.
अखबार के सूत्र के मुताबिक  

इशारों को अगर समझो...

सबको पता है कि श्रीलंका के खिलाफ होने वाले एकदिवसयीय और टी-20 मैचों की सीरीज में विराट कोहली हिस्सा नहीं ले रहे. साथ ही उन्होंने गुजारिश की है कि इस ब्रेक के दौरान उन्हें किसी भी तरह से डिस्टर्ब न किया जाए. इसके अलावा गुरुवार रात को अनुष्का अपने परिवार के साथ मुंबई एयरपोर्ट के टर्मिनल-2 में नजर आई थीं.

फिल्म इंडस्ट्री के एक अंदरूनी सूत्र ने अखबार को कथित तौर पर जो जानकारी दी, उसे मुताबिक अनुष्का ने अपनी एक आने वाली फिल्म के निर्माता से गुजारिश की है कि दिसंबर महीने में उसकी शूटिंग का कोई शेड्यूल न रखा जाए.

खबरों की मानें, तो अनुष्का शर्मा के पारिवारिक गुरु महाराज अनंत बाबा भी फिलहाल इटली में मौजूद हैं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

अगर इन सभी खबरों की कड़ियों को एकसाथ जोड़ा जाए, तो ये बात पुख्‍ता होती है कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा आखिरकार सात जन्मों के अटूट रिश्ते में बंधने जा रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×