ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘द‍ एक्सीडेंटल प्राइमिन‍िस्टर’ में कैसे मनमोहन बने अनुपम खेर?

अनुपम ने 20 सेकंड का एक वीडियो रिलीज किया है, जिसमें वो मनमोहन सिंह की तरह मेकअप कराते हुए नजर आ रहे हैं

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ में एक्टर अनुपम खेर, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का किरदार निभा रहे हैं. पर्दे पर किरदार को हू-ब-हू उतारने के लिए अनुपम ने काफी मशक्कत की है. सोमवार को अनुपम ने 20 सेकंड का एक वीडियो रिलीज किया है, जिसमें वो मनमोहन सिंह की तरह मेकअप कराते हुए नजर आ रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अनुपम ने वीडियो में शूटिंग के दौरान उन पलों को शेयर किया है जिसमें वो पूर्व प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह की तरह मेकअप करा रहे हैं. अनुपम ने लिखा है 20 सेकंड के लिए दिखाए गए इस पूरे मेकअप को कम्प्लीट होने में 2 घंटे का वक्त लगता है.

देखें वीडियो:-

फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ को लेकर खबरों का बाजार काफी गर्म है. ट्रेलर रिलीज होती ही जहां एक तरफ राजनीति पार्टियों के बीच घमासान शुरू हो गई है. वहीं अनुपम खेर की एक्टिंग और लुक की जमकर तारीफ हो रहीं हैं.

3 मिनट के ट्रेलर में सोनिया गांधी के मनमोहन सिंह को पीएम चुनने से लेकर न्यूक्लियर डील, कश्मीर मुद्दा और तमाम घोटालों का भी जिक्र किया गया है.

ट्रेलर में ये भी दिखाया गया है, कि कैसे मनमोहन सिंह को कुर्सी से हटाने के लिए साजिश रची जाती है और राहुल गांधी के अभिषेक की प्लानिंग होती है. मनमोहन सिंह और पार्टी के बीच खामोश जंग की शुरुआत होती है और मनमोहन सिंह को हटाकर राहुल गांधी को लीड करने की जिम्मेदारी देने की सोनिया तैयारी करती हैं.

यह भी पढ़ें: ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’:अनुपम खेर समेत 14 के खिलाफ केस दर्ज

ADVERTISEMENTREMOVE AD

संजय बारू की किताब पर बनी है फिल्म

‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ मनमोहन सिंह के पूर्व मीडिया सलाहकार संजय बारू की इसी नाम पर लिखी किताब पर आधारित है. इसमें यूपीए प्रशासन की कई अनकही अनसुने वाकयों का जिक्र है, खासतौर से मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी के बीच.

अक्षय खन्ना फिल्म में संजय बारू के किरदार में नजर आएंगे. वहीं एक्ट्रेस दिव्या सेठ शाह मनमोहन सिंह की पत्नी गुरशरण कौर, सुजैन बर्नर्ट पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, आहना कुमरा प्रियंका गांधी और अर्जुन माथुर राहुल गांधी का रोल निभा रहे हैं. इस फिल्म के डायरेक्टर विजय गुट्टे हैं, जबकि हंसल मेहता फिल्म के क्रिएटिव प्रोड्यूसर हैं.

यह भी पढ़ें 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' के ट्रेलर पर रोक लगाने की याचिका खारिज

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×