सलमान खान एक बार फिर दो नए चेहरों को लॉन्च कर रहे हैं. सलमान की फिल्म नोटबुक 29 मार्च को रिलीज हो रही है, जिसमें प्रनूतन और जहीर इकबाल नजर आएंगे. दोनों सितारों की ये पहली फिल्म है. ये फिल्म एक ऐसी अनोखी प्रेमकहानी है, जिसमें दो प्यार करने वालों ने एक दूसरे को कभी देखा तक नहीं है.
कौन हैं प्रनूतन?
प्रनूतन फिल्म नोटबुक से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं, प्रनूतन बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री नूतन के बेटे मोहनिश बहल की बेटी हैं. मोहनिश भी बॉलीवुड और छोटे पर्दे के बड़े कलाकार हैं. प्रनूतन बचपन से ही एक्टर बनने का सपना देखती रही हैं. अपने पिता को देखकर ही उन्होंने फैसला कर लिया था कि उन्हें एक्टिंग ही करनी है. प्रनूतन पेशे से वकील हैं, लेकिन एक्टिंग के लिए उन्होंने वकालत छोड़ दी.
सलमान खान और मोहनिश बहल ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है. सलमान बचपन से ही प्रनूतन को जानते हैं, फिल्म नोटबुक के लिए वो नए चेहरे की तलाश कर रहे थे और उनकी तलाश प्रनूतन पर आकर खत्म हुई.
कौन हैं जहीर इकबाल?
जहीर इकबाल रियल एस्टेट में सक्सेसफुल करियर बना चुके थे. एक्टिंग में हाथ आजमाने से पहले जहीर ने शहर में एक प्रीमियम बिल्डिंग के लिए बतौर बिल्डर भी काम किया है, इतना ही नहीं, वह बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर भी काम कर चुके हैं.
जहीर के पिता सलमान खान के अच्छे दोस्त हैं जहीर को सलमान इस फिल्म के जरिए लॉन्च कर रहे हैं. सलमान ने जहीर को एक फंक्शन में स्टेज पर डांस करते हुए देखा था, तभी उन्होंने ये फैसला किया था कि वो जहीर को अपनी फिल्म में लॉन्च करेंगे.
‘नोटबुक' की कहानी उस दौर की है, जब इंटरनेट और सोशल मीडिया इतना विकसित नहीं था. इस फिल्म के जरिये नितिन कक्कड़ ने दो अजनबियों की रोमांटिक कहानी में जादू बिखेरा है. फिल्म में दो दिलों का सबसे गहरा रिश्ता पेश किया गया है.
कश्मीर की पृष्ठभूमि में 'नोटबुक' दर्शकों को एक रोमांटिक सफर पर ले जाएगी, जिसे देख कर आपके जहन में सवाल उमड़ पड़ेगा कि क्या आप किसी ऐसे व्यक्ति के साथ प्यार में पड़ सकते हैं जिससे आप कभी मिले नहीं है?
नोटबुक को कश्मीर की खूबसूरत घाटियों में फिल्माया गया है, जिसमें दो प्रेमी फिरदौस और कबीर की प्रामाणिक प्रेम कहानी के साथ-साथ बाल कलाकारों की दमदार कास्टिंग देखने मिलेगी, जो कहानी में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.
ये भी पढ़ें-
‘नोटबुक’ का नया पोस्टर रिलीज,बॉलीवुड में डेब्यू को तैयार ये कलाकार
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)