21 दिसंबर को रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म ‘जीरो’ को भले ही बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास रिस्पॉन्स न मिला हो, लेकिन उसके वीएफएक्स की काफी तारीफ की गई. हाल में ही फिल्म की मेकिंग का वीडियो सामने आया है, जिसमें खुद शाहरुख खान और उनकी टीम के मेंबर फिल्म की शूटिंग के दौरान आई परेशानियों का जिक्र करते नजर आ रहे हैं.
इस फिल्म में शाहरुख ने एक बौने का किरदार निभाया है. इसे पर्दे पर दिखाने के लिए उन्होंने और उनकी टीम ने काफी मेहनत की है. शाहरुख, अनुष्का, कटरीना के अलावा फिल्म के वीएफएक्स डायरेक्टर ने भी बताया कि जीरो को कितनी मेहनत से शूट किया गया है.
फिल्म में शाहरुख को बौना दिखाने के लिए दुनियाभर के 1600 वीएफएक्स आर्टिस्ट ने साथ काम किया है, जिनमें से 600 आर्टिस्ट शाहरुख खान की वीएफएक्स कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के हैं.
इतना ही नहीं, फिल्म में शाहरुख के एक सीन को पांच बार शूट करना पड़ता था. जीरो में शाहरुख को बौना दिखाने के लिए एक बॉडी डबल का भी इस्तेमाल किया गया. शाहरुख के बॉडी डबल दिल्ली के आशीष बने थे. फिल्म के सेट पर लीगो की तरह बॉक्स बनाए गए थे, जिससे शाहरुख को बौना दिखा या जा सके.
अपने नाम जैसी ही निकली Zero
शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ की जीरो को फिल्म क्रिटिक्स से कोई खास रिव्यू नहीं मिले हैं. फिल्म को दर्शकों से भी वैसा रिस्पॉन्स नहीं मिला, जैसे की उम्मीद की जा रही थी. 'जीरो' ने पहले दिन 20.14 करोड़ और दूसरे दिन केवल 18.22 करोड़ की कमाई की.
मंगलवार तक फिल्म का कलेक्शन 81.32 करोड़ रुपये रहा था. जिस तरह से फिल्म की कमाई जा रही है, उसे देखकर नहीं लगता कि फिल्म अपनी 200 करोड़ की लागत भी निकाल पाएगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)