रेप और सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोपी आलोकनाथ के साथ फिल्म 'दे दे प्यार दे' में काम करने पर चौतरफा आलोचना का शिकार हो रहे अजय देवगन ने इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. एक बयान जारी कर अजय देवगन ने कहा कि आलोकनाथ को फिल्म में रिप्लेस करने का फैसला सिर्फ उनके हाथ में नहीं था.
एक्टर ने कहा कि आलोकनाथ के सीन को री-शूट करने में फिल्म का डबल बजट लगता और ये फैसला सिर्फ फिल्ममेकर्स ले सकते थे. देवगन ने बयान में कहा,
‘आलोकनाथ को रिप्लेस करने का फैसला सिर्फ मेरे हाथ में नहीं था. इस मामले में, मुझे पूरी यूनिट के फैसले के साथ जाना होगा. ये न भूलें कि मैं सभी एक्टर्स को शूट के लिए वापस नहीं ला सकता था या फिर से 40 दिनों के लिए फिर से शूट करने के लिए सेट नहीं लगा सकता था, क्योंकि इसका मतलब होगा बजट को दोगुना करना, जो फिर से, मेरा कॉल नहीं था. ये मेकर्स का कॉल था. अगर हालात कुछ और होते, तो मैं दूसरे एक्टर्स लेता. दुर्भाग्य से, ये नहीं होना था.’अजय देवगन, एक्टर
विंता नंदा ने पिछले साल आलोकनाथ पर रेप और सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया था. एक्टर्स संध्या मृदुल, दीपिका आमीन और हीमानी शिवपुरी ने भी अपनी कहानी शेयर कर बताया था कि कैसे आलोकनाथ ने उन्हें हैरेस किया था. विंता नंदा ने आलोकनाथ के खिलाफ केस भी दर्ज कराया था, जिसमें उन्हें अग्रिम जमानत मिल गई थी.
अपने बयान में, अजय देवगन ने कहा कि वो इंडिया के #MeToo मूवमेंट के साथ हैं.
‘जब #MeToo मूवमेंट हुआ, मैंने अपनी फिल्म इंडस्ट्री के कई सहयोगियों के साथ स्पष्ट रूप से कहा था कि मैं वर्कप्लेस पर हर एक महिला का सम्मान करता हूं और मैं उनके खिलाफ किसी भी अन्याय या अत्याचार के लिए हमेशा खड़ा रहता हूं. मेरे इस स्टैंड के बारे में कुछ भी नहीं बदला है, मैं फिर कहता हूं कि मैं #MeToo मूवमेंट के लिए बेहद सेंसेटिव हूं, लेकिन जब हालात मेरे हाथ में नहीं हैं, तो मुझे इनसेंसेटिव दिखा कर अलग-थलग करने की कोशिश क्यों हो रही है? ये गलत है’अजय देवगन, एक्टर
भड़की थीं तनुश्री दत्ता और विंता नंदा
हाल ही में तनुश्री दत्ता और विंता नंदा ने आलोकनाथ के साथ काम करने पर अजय देवगन की आलोचना की थी.
राइटर-प्रोड्यूसर विंता नंदा ने कहा था, ‘मुझे अजय देवगन से कोई उम्मीद नहीं है. मुझे नहीं लगता कि वो ऐसी पोजीशन पर हैं कि स्टैंड ले सकें. पैसों वाला प्रोजेक्ट ही उनका धर्म है.’
वहीं तनुश्री दत्ता ने कहा था कि आलोक नाथ पर लगे आरोप पब्लिक होने के बाद, फिल्म के मेकर्स उनके सीन को दोबारा रीशूट कर सकते थे, लेकिन नहीं, उन्हें अपनी फिल्म में कथित रेपिस्ट को रखना था और हम सभी को ये दिखाना था.’
‘दे दे प्यार दे’ ट्रेलर के लॉन्च के समय भी सोशल मीडिया पर अजय देवगन की काफी आलोचना हुई थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)