ADVERTISEMENTREMOVE AD

रणवीर ने क्यों पहनी स्कर्ट? देखिए प्रियंका चोपड़ा के साथ वीडियो कॉल

प्रियंका ने आधी रात को अपने फ्रेंड रणवीर सिंह को वीडियो कॉल किया. दोनों के बीच कई दिलचस्प बातें हुईं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

हालांकि प्रियंका चोपड़ा इन दिनों हॉलीवुड में अपने टीवी सीरीज क्वांटिको की शूटिंग को लेकर व्यस्त हैं, लेकिन वो फुर्सत निकालकर अपने बॉलीवुड फ्रेंड्स के साथ खूब मस्ती करती रहती हैं. हाल ही में प्रियंका ने आधी रात को अपने फ्रेंड रणवीर सिंह को वीडियो कॉल किया. दोनों के बीच कई दिलचस्प बातें हुईं. प्रियंका को ये बातचीत इतनी पसंद आयी कि उन्होंने ये वीडियो कॉल अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर कर दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इन दिनों अपनी आने वाली  फिल्म ‘गली बॉय’ की शूटिंग में व्यस्त रणवीर को प्रियंका ने जिस वक्त कॉल किया, वो अपनी कार में मौजूद थे और शूटिंग के अगले सीन की तैयारियां कर रहे थे. प्रियंका ने रणवीर को इंस्टाग्राम में लाइव चैट ज्वॉइन करने के लिए वीडियो कॉल किया था.

रणवीर ने स्कर्ट क्यों पहनी?

वीडियो कॉल में प्रियंका, रणवीर से पूछती हैं कि तुमने इंटरनेशनल वीमेंस डे पर क्या स्पेशल किया? इस पर रणवीर ने कहा, "मैंने वीमेंस डे पर ग्रीन कलर की स्कर्ट पहनी. मैंने कल ही सेट पर सबको बोल दिया था कि वीमेंस डे पर सभी लोग स्कर्ट पहनेंगे, सभी लोग मतलब सभी...फिर चाहे वो स्पॉट ब्वॉय ही क्यों न हो. तो सेट पर सभी ने स्कर्ट पहनी."

देखिए दोनों की वीडियो कॉल-

इसके बाद प्रियंका मजाकिया मूड में कहती हैं कि हम लोगों ने तो तुम्हे स्कर्ट पहने हुए पहले भी देखा है. फिल्म बाजीराव मस्तानी के समय तुमने खास तरह कि स्कर्ट पहनी थी. इस पर रणवीर कहते हैं, "हां, मैंने पहनी थी, पुरुष भी स्कर्ट पहनते हैं."

इसके बाद प्रियंका रणवीर से पूछती हैं कि क्या वाकई वीमेंस डे मनाने के लिए हमें किसी खास दिन की जरूरत है? इस पर रणवीर कहते हैं कि ऐसा बिलकुल भी नहीं है. मुझे मेरी नानी, मम्मी और बहन ने पाला. आज मैं जो कुछ भी हूं, उन्हीं की वजह से हूं.

रणवीर फिर आगे कहते हैं, तुम्हारी याद आती है प्रियंका...जल्दी भारत आ जाओ, और बॉलीवुड की फिल्में करो. मैं तुमसे बात करके बहुत खुश हुआ. जिसके बाद प्रियंका कहती हैं, हां ‘रन्नो’, मैं बहुत जल्द वापस आउंगी.

ये भी पढ़ें - पत्नी की जासूसी के आरोपों पर भड़के नवाजुद्दीन, दी ये सफाई

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×