अमिताभ बच्चन ने ब्लॉग में पुराने दोस्त और एसपी नेता अमर सिंह को श्रद्धांजलि दी है. अमिताभ ने दोस्त की याद में सिर झुकाए एक ब्लैंक एंड व्हाइट फोटो शेयर की है, और साथ लिखा है, "शोक ग्रस्त." राज्यसभा सांसद अमर सिंह का 1 अगस्त को लंबी बीमारी के बाद सिंगापुर में निधन हो गया. अमर सिंह का पिछले दिनों किडनी ट्रांसप्लांट भी हुआ था.
अमिताभ ने ब्लॉग में लिखा, “शोक ग्रस्त, मस्तिष्क झुका, प्रार्थनाएं केवल रहीं, निकट प्राण, संबंध निकट, वो आत्मा नहीं रही!”
कभी करीबी दोस्त थे अमिताभ बच्चन और अमर सिंह
बच्चन परिवार और अमर सिंह के बीच कभी गहरी दोस्ती हुआ करती थी, लेकिन कुछ कारणों से उनमें दूरियां आ गईं. इसी साल फरवरी में, अमर सिंह ने अमिताभ और उनके परिवार के बीच दूरियों को लेकर दुख जाहिर करते हुए एक वीडियो जारी किया था.
अमर सिंह ने वीडियो में कहा था, “आज पिता की पुण्यतिति पर मुझे अमिताभ बच्चन जी से मैसेज मिला. कभी-कभी आप उनके प्रति आक्रमाक हो जाते हैं, जिन्हें आपने पूरी जिंदगी दी हो. कुछ ऐसा ही हमारे रिश्ते में भी हुआ. जीवन के इस पड़ाव पर, जब मैं जिंदगी और मौत के बीच लड़ रहा हूं, मैं अमित जी और उनके परिवार के प्रति अपने ओवर रिएक्शन के लिए खेद प्रकट करता हूं. भगवान उन्हें सही सलामत रखे.”
फिल्म इंडस्ट्री ने दी श्रद्धांजलि
फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर हस्तियों ने दिग्गज नेता अमर सिंह के निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया. अनिल कपूर ने अमर सिंह को 'दोस्तों का दोस्त' कहा.
अनिल कपूर ने ट्वीट किया, "अमर सिंह जी दोस्तों के दोस्त थे, जब भी आपको उनकी जरूरत होती वह वहां होते थे. उन्हें मिस किया जाएगा। उनकी आत्मा को शांति मिले। परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना."
गायक अदनान सामी ने ट्विटर पर लिखा, "अमर सिंह जी के निधन के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ. उनके परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। उनकी आत्मा को शांति मिले।."
अमर सिंह के निधन पर कई नेताओं ने भी दुख जताया है. पीएम मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, एसपी नेता अखिलेश यादव, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा समेत कई नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.
यूपी की राजनीति के दिग्गज नेता
अमर सिंह का नाम उत्तर प्रदेश के बड़े नेताओं में शुमार था. उन्हें समाजवादी पार्टी के मुखिया रहे मुलायम सिंह यादव का काफी करीबी माना जाता था. हालांकि बाद में वो समाजवादी पार्टी से अलग हो गए थे. जिसके बाद पिछले साल हुए लोकसभा चुनावों में ये भी कयास लगाए गए कि वो मुलायम सिंह यादव के खिलाफ मैदान में उतर सकते हैं. हालांकि बाद में खुद अमर सिंह ने इससे इनकार कर दिया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)