जाने-माने संगीतकार एआर रहमान ने सुशांत सिंह राजपूत की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'दिल बेचारा' का म्यूजिक कंपोज किया है. रहमान ने हाल ही में आरजे सुरेन के साथ एक इंटरव्यू में कहा था कि उनका मानना है कि बॉलीवुड में उनके बारे में ''अफवाहें'' फैलाने वाला एक ''गैंग'' है.
आरजे सुरेन ने रहमान से पूछा था कि वह बॉलीवुड की उतनी फिल्मों के लिए काम क्यों नहीं करते, जितनी के लिए वह काम किया करते थे.
रहमान ने कहा कि वह उनके पास आने वाली किसी भी फिल्म को रिजेक्ट नहीं करते, लेकिन उन्हें लगता है कि ‘’झूठी अफवाहों’’ के चलते बॉलीवुड ऑफर्स के साथ उनके पास कम ही लोग आते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि अफवाहें “गलतफहमी” का नतीजा हैं.
रहमान ने अपने बयान पर विस्तार से जानकारी देने के लिए एक हालिया घटना का जिक्र किया. उन्होंने कहा, "जब मुकेश छाबड़ा मेरे पास आए, तो मैंने उन्हें दो दिनों में चार गाने दे दिए. उन्होंने मुझसे कहा, 'सर, कितने ही लोगों ने कहा कि मत जाओ, उनके (रहमान) पास मत जाओ और उन्होंने मुझे कहानियां के बाद कहानियां सुनाईं.' मैंने यह सुना और मुझे एहसास हुआ, हां ठीक है, अब मुझे समझ में आया कि मैं कम काम क्यों कर रहा हूं और अच्छी फिल्में मेरे पास क्यों नहीं आ रही हैं." बता दें कि मुकेश छाबड़ा 'दिल बेचारा' के निर्देशक हैं.
एआर रहमान ने तमाशा, गुरु, रॉकस्टार, हाईवे जैसी बॉलीवुड फिल्मों के लिए म्यूजिक कंपोज किया है.
(द न्यूज मिनट के इनपुट्स के साथ)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)