ADVERTISEMENTREMOVE AD

आर्यन खान को बेल: मन्नत के बाहर जश्न का माहौल, लीगल टीम के साथ दिखे शाहरुख खान

Aryan khan Bail: किंग खान के फैंस “वी लव शाहरुख” के नारे लगाते और पटाखे फोड़ते नजर आये

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबई क्रूज ड्रग्स पार्टी मामले में आर्यन खान (Aryan Khan) को बेल मिलने के बाद बांद्रा वेस्ट स्थित शाहरुख खान के घर “मन्नत” के अंदर और बाहर जश्न का माहौल है. जहां शाहरुख खान जमानत के लिए लड़ रहे वकीलों की टीम के साथ पोज देते नजर आए वहीं उनके घर से सामने उनके फैंस दिवाली से पहले ही दिवाली मनाते नजर दिखे.

अपनी लीगल टीम के साथ नजर आए “किंग खान”

शाहरुख खान ने आर्यन खान की जमानत के फैसले के बाद केस लड़ रहे अपने वकीलों की टीम के साथ पोज दिया. इस फोटो को लॉ फर्म शेयर किया है जिसमे शाहरुख खान को अमित देसाई, वकील सतीश मानेशिंदे और पूरी लीगल टीम के साथ देखा जा सकता है.

Aryan khan Bail:  किंग खान के फैंस “वी लव शाहरुख” के नारे लगाते और पटाखे फोड़ते नजर आये
हालांकि पूर्व अटॉर्नी जनरल और वरिष्ठ वकील मुकुल रोहतगी, जिन्हें मामला बॉम्बे हाईकोर्ट में जाने के बाद मुकदमा लड़ने के लिए शामिल किया गया था, इस फोटो में नहीं दिख रहे हैं.

तीन सप्ताह से अधिक समय तक जेल में रहने के बाद आर्यन खान की जमानत के बाद शाहरुख खान की यह पहली तस्वीर है. गौरतलब है कि सुनवाई के दौरान शाहरुख ने कोई बयान जारी नहीं किया और 14 अक्टूबर को आर्थर रोड जेल में आर्यन से मिलने जाते समय नजर आये थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फैंस को “छोटे खान” ने भेजा सलाम

मुंबई क्रूज ड्रग्स पार्टी मामले में आर्यन खान को बेल के फैसले के बाद ही फैंस और रिपोर्टरों का हुजूम शाहरुख खान के घर के बाहर जमा हो गया. इस बीच शाहरुख खान का छोटा बेटा अबराम खान ‘मन्नत’ के स्टैंड से फैंस को हाथ हिलाते नजर आया.

Aryan khan Bail:  किंग खान के फैंस “वी लव शाहरुख” के नारे लगाते और पटाखे फोड़ते नजर आये

मन्नत के बाहर मनी “दिवाली”

मुंबई क्रूज ड्रग्स पार्टी मामले में आर्यन खान को बेल मिलने के बाद मन्नत के बाहर किंग खान के फैंस पहुंच गए और “वी लव शाहरुख” के नारे लगाते और पटाखे फोड़ते नजर आये. साथ ही इस दौरान फैंस पोस्टर और बैनर लेकर भी दिखे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×