ADVERTISEMENTREMOVE AD

4 दशकों तक सिल्वर स्क्रीन पर चांदनी बिखेरनी वाली श्रीदेवी की कहानी

श्रीदेवी को हर तरह के किरदारों में आसानी से ढल जाने की काबिलियत के लिए जाना जाता था. 

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

श्रीदेवी... वो नाम, जिसने अपनी अदाकारी, खूबसूरती और नृत्य कौशल से बॉलीवुड के जरिए करोड़ों दिलों पर राज किया. ये वो नाम है, जो अपने दौर की इकलौती महिला सुपरस्टार थी. जिस उम्र में बच्चे ठीक से बोल भी नहीं पाते, उस महज चार साल की उम्र में उन्होंने फिल्मों में एक्टिंग करना शुरू कर दिया था. उन्हें हर तरह के किरदारों में आसानी से ढल जाने की काबिलियत के लिए जाना जाता था.

श्रीदेवी ने हिंदी ही नहीं, बल्कि तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयाली फिल्मों में भी काम किया. उन्होंने साल 1967 में चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी. अपने 4 दशक के करियर में उन्होंने करीब 300 फिल्मों में काम किया.

चार दशकों तक सिल्वर स्क्रीन पर चांदनी बिखेरनी वाली श्रीदेवी ने ‘मॉम’ फिल्म से धमाकेदार एंट्री की थी, जिसमें उन्होंने मां का किरदार निभाया था. इस फिल्म में श्रीदेवी अपनी बेटी को इंसाफ न मिलने पर खुद मोर्चा संभालती हैं. इससे पहले ‘इंग्लिश विंग्लिश’ से कमबैक कर उन्होंने पर्दे पर जबरदस्त वापसी की थी.

13 अगस्त 1963 को जन्मीं श्रीदेवी ने 24 फरवरी 2018 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया.

वीडियो में देखें उनके सफरनामे की चंद झलकियां...

ये भी पढ़ें - श्रीदेवी का ‘इंग्लिश विंग्लिश’ में दमदार किरदार हमेशा रहेगा यादगार

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×