ADVERTISEMENTREMOVE AD

कठुआ रेप: एकजुट हुआ बॉलीवुड, कहा- ‘हिंदुस्तान हूं, शर्मिंदा हूं’

बाॅलीवुड ने ‘चुप’ हो कर उठाई कठुआ गैंगरेप के खिलाफ आवाज

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कठुआ गैंगरेप को लेकर बॉलीवुड सितारों का गुस्सा चरम पर है. इस घटना के खिलाफ बॉलीवुड सितारों ने एक मुहिम छेड़ दी है. जम्मू के कठुआ में 8 साल की बच्ची के साथ हुए रेप के बाद देश भर में आक्रोश है. बॉलीवुड ने विरोध जताने का अपना तरीका निकाला है.

तमाम बॉलीवुड सेलिब्रिटी हाथों में बोर्ड पकड़ सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर रहे हैं जिनपर लिखा है- मैं हिंदुस्तान हूं और मैं शर्मिंदा हूं. हमारी बच्ची के लिए न्याय चाहिए. देवी स्थान मंदिर में 8 साल की बच्ची के साथ गैंगरेप हुआ और उसकी हत्या कर दी गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इन बाॅलीवुड सितारों की लिस्ट में सोनम कपूर, कोंकणा सेन शर्मा, कल्कि कोचलिन, मनोज वाजपेयी, विशाल ददलानी, गुल पनाग और स्वरा भास्कर जैसे एक्टर-एक्ट्रेस शामिल हैं.

करीना कपूर ने भी इसे लेकर अपनी फोटो शेयर की है जिसमें वो मासूम के लिए इंसाफ की मांग कर रही हैं.

एक्ट्रेस सोनम कपूर ने ट्विटर पर ये फोटो शेयर की.

कल्कि कोचलिन भी आईं साथ.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

विशाल ददलानी ने भी ऐसे ही एक साइन बोर्ड के साथ अपनी एक फोटो शेयर की. साथ ही उन्होंने ये भी लिखा “अब भी जिसका खून न खौला, खून नहीं वो पानी है”.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक्टर मनोज वाजपेयी ने भी किया विरोध.

एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने वीडियो बनाकर पोस्ट किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्वरा भास्कर को यूजर ने किया ट्रोल.

स्वरा ने भी इस मामले के खिलाफ अपनी फोटो शेयर की थी जिस पर एक यूजर ने कमेंट किया कि इस सेंसिटिव इशू पर इतने मेकअप वाली तस्वीर क्यों लगाई.

इस कमेंट पर स्वरा ने जवाब दिया, मेकअप की जरूरत इसलिए थी क्योंकि मैं ‘चांदनी’ का शूट कर रही थी. आप ‘काम’ शब्द के बारे में तो जानती ही होंगी. लेकिन आपके लिए वो क्यों अहम होगा? जो लोग मेकअप करते हैं क्या वो ऐसे सीरियस मुद्दों पर बात नहीं कर सकते. क्या वो अपने विचार जाहिर करने का अधिकार नहीं रखते? आपको इससे क्या परेशानी है?

नेहा धूपिया

गुल पनाग

कोंकणा सेन शर्मा

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×