पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के तीसरे सीजन की शुरुआत दुबई में हो गई है. PSL की एक फ्रेंचाइजी पेशावर जालमी के एक इवेंट में कॉमेडियन कपिल शर्मा भी पहुंचे. वहां उन्होंने अपनी कॉमेडी से खिलाड़ियों को खूब हंसाया, गाना गाया और अंग्रेजी में बात भी की.
इस कार्यक्रम में वेस्टइंडीज क्रिकेटर डेरेन सैमी, पाकिस्तानी क्रिकेटर कामरान अकमल, पेशावर जालमी के चेयरमैन जावेद अफरीदी समेत क्रिकेट जगत की कई हस्तियां मौजूद थीं.
पेशावर जालमी के इस इवेंट में कॉमेडियन कपिल शर्मा ने कैंसर से पीड़ित बच्चों से भी मुलाकात की. कपिल ने उनके लिए गाना गाया और बच्चों ने उनके गाने पर झूम-झूमकर डांस किया.
बता दें, कपिल शर्मा मंगलावर की शाम को दुबई के लिए रवाना हुए थे. दुबई जाते वक्त उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर की थी.
ये भी पढ़ें- कपिल शर्मा बड़े बदलाव के साथ एक बार फिर लाएंगे अपना कॉमेडी शो
(क्विंट और बिटगिविंग ने मिलकर 8 महीने की रेप पीड़ित बच्ची के लिए एक क्राउडफंडिंग कैंपेन लॉन्च किया है. 28 जनवरी 2018 को बच्ची का रेप किया गया था. उसे हमने छुटकी नाम दिया है. जब घर में कोई नहीं था,तब 28 साल के चचेरे भाई ने ही छुटकी के साथ रेप किया. तीन सर्जरी के बाद छुटकी को एम्स से छुट्टी मिल गई है लेकिन उसे अभी और इलाज की जरूरत है ताकि वो पूरी तरह ठीक हो सके. छुटकी के माता-पिता की आमदनी काफी कम है, साथ ही उन्होंने काम पर जाना भी फिलहाल छोड़ रखा है ताकि उसकी देखभाल कर सकें. आप छुटकी के इलाज के खर्च और उसका आने वाला कल संवारने में मदद कर सकते हैं. आपकी छोटी मदद भी बड़ी समझिए. डोनेशन के लिए यहां क्लिक करें.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)