ADVERTISEMENTREMOVE AD

कपिल शर्मा बड़े बदलाव के साथ एक बार फिर लाएंगे अपना कॉमेडी शो

‘फिरंगी’ पहले दिन शुक्रवार को सिर्फ 2.10 करोड़ रुपये की कमाई कर पाई

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

विवादों और कई तरह के धक्के खाने के बाद कॉमेडियन टीवी ट्रैक पर लौटने को बेताब दिख रहे हैं. अपनी फिल्म 'फिरंगी' की रिलीज के बाद अब वह छोटे पर्दे पर लौटने की तैयारी में जुट गए हैं. एक इंटरव्यू में कपिल शर्मा ने अपने करियर की कुछ योजनाओं और निजी बातों का खुलासा किया है. कपिल ने ये भी बताया कि 'द कपिल शर्मा शो' में बड़ा बदलाव करने की योजना बना रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कपिल से जब ये पूछा गया कि क्या वो अपनी क्षमता से परे जाना पसंद करते हैं, तो उन्होंने कहा, "अगर मैं ऐसा नहीं करता हूं तो मेरे लिए और दर्शकों के लिए ये उबाऊ हो जाएगा, इसलिए मैं 'द कपिल शर्मा शो' में बड़ा बदलाव लाने की योजना बना रहा हूं. जहां तक फिल्मों का सवाल है तो मैं हर बार कुछ नया करने की कोशिश करूंगा."

फिरंगी की पहले दिन की कमाई

'फिरंगी' ने रिलीज के पहले दिन यानी शुक्रवार को 2.10 करोड़ रुपये की कमाई की. इस फिल्म में कपिल शर्मा अंग्रेजों के शासन से जूझ रहे एक भोलेभाले ग्रामीण के किरदार में हैं.


‘फिरंगी’  पहले दिन शुक्रवार को सिर्फ 2.10 करोड़ रुपये की कमाई कर पाई
‘फिरंगी’ रिव्यू : क्या लगान की कॉपी है कपिल शर्मा की फिल्म?
(फोटो: Screengrab)

अपनी क्षमता से आगे बढ़कर किरदार निभाना चाहते हैं कपिल

कपिल से जब पूछा गया कि 'फिरंगी' में उनका किरदार उनकी पहली फिल्म 'किस किसको प्यार करूं' और उनकी स्टैंड-अप कॉमिक छवि से एकदम अलग है. तो उन्होंने कहा, "आपको पसंद आया? धन्यवाद. मेरे दोस्त राजीव ढिंगरा जिन्होंने 'फिरंगी' का निर्देशन किया है, उन्होंने मेरे साथ बैठकर इस पर बात की थी. हमने फैसला किया था कि हम एक ऐतिहासिक पृष्ठभूमि की फिल्म करेंगे. लेकिन, हम हमेशा की तरह 'बुरे उपनिवेशवादी और भोलेभाले किसानों' वाली फिल्म नहीं बनाना चाहते थे. हम कुछ नया दिखाना चाहते थे. मुझे लगता है कि हम इसमें सफल हुए हैं."

फिल्म फिरंगी के ज्यादा लंबा होने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि आपको जानकर हैरानी होगी कि हमने कितना कुछ छोड़ दिया है.

देखिए फिरंगी का रिव्यू-

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×