पिछले दिनों मुंबई (Mumbai) में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने शाहरुख खान (ShahRukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) की गिरफ्तारी की, जिसके जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े हैं. वानखेडे के साथ शाहरुख खान का यह पहला मामला नहीं है. एक दशक से भी अधिक समय पहले, वानखेड़े ने शाहरुख को मुंबई हवाई अड्डे पर रोक दिया था, जिसके कारण अभिनेता को सीमा शुल्क का भुगतान करना पड़ा था.
जुलाई 2011 में, हॉलैंड और लंदन की ट्रिप के बाद शाहरुख अपने परिवार के साथ एयरपोर्ट पर उतरे और वानखेड़े ने उनको रोका. उनसे विदेशी सामानों से संबंधित पूछताछ की गई.
ड्यूटी पर थे समीर वानखेडे़
समीर वानखेड़े उस समय एयरपोर्ट पर असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ कस्टम्स के रूप में तैनात थे. शाहरुख के पास उस समय कम से कम 20 बैग थे. उनसे कई घंटों तक पूछताछ की गई और वानखेड़े की टीम ने उनके सामान की जांच की ताकि कस्टम ड्यूटी की चोरी न की जा सके.
पूछताछ के बाद शाहरुख और उनके परिवार को जाने दिया गया और उन्हें सीमा शुल्क के रूप में 1.5 लाख रुपये का भुगतान करने के लिए कहा गया.
बॉलीवुड की कई हस्तियों को भी कर चुके हैं डीटेन
एयरपोर्ट के कस्टम विभाग में अपनी ड्यूटी के दौरान वानखेड़े कई अन्य हस्तियों को भी डीटेन कर चुके हैं. इस लिस्ट में एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा, मिनिषा लांबा और मीका सिंह भी शामिल हैं.
अनुष्का को जुलाई 2011 में टोरंटो से भारत लौटते समय कथित तौर पर 40 लाख रुपये के अघोषित हीरे के आभूषण ले जाने के लिए रोक दिया गया था. विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (FEMA) के तहत निर्धारित सीमा से अधिक विदेशी मुद्रा ले जाने के आरोप में मीका को वानखेड़े ने 2013 में हवाई अड्डे पर डीटेन किया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)