ADVERTISEMENTREMOVE AD

समीर वानखेड़े के बाद शाहरुख खान की मैनेजर से भी पूछताछ कर सकती है NCB

समीर वानखेड़े पर करोड़ों रुपये की उगाही के आरोपों के बाद एनसीबी की टीम कर रही पूछताछ

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मुंबई ड्रग्स मामले (Mumbai Drugs case) में एक के बाद एक कई नए मोड़ आ रहे हैं. अब इस मामले की जांच कर रहे एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े खुद जांच के दायरे में हैं. एनसीबी की पांच सदस्यीय टीम वानखेड़े से करोड़ों की उगाही के आरोपों को लेकर पूछताछ कर रही है. जिसके बाद अब इस मामले से जुड़े अन्य लोगों से भी पूछताछ हो सकती है. जिनमें शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी भी शामिल हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एनसीबी डीडीजी ज्ञानेश्वर सिंह ने कहा है कि समीर वानखेड़े के मामले में जितने लोगों के नाम सामने आए हैं, उन सभी को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा.

एनसीबी ने लगाए थे पूजा ददलानी पर आरोप

बताया जा रहा है कि एनसीबी अब शाहरुख की मैनेजर से भी पूछताछ करने जा रही है. क्योंकि गवाह प्रभाकर सेल ने एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े पर आरोप लगाते हुए ये भी कहा था कि पूजा ददलानी के साथ करोड़ों के सेटलमेंट पर बातचीत हुई थी. अब इसी सेटलमेंट वाले आरोप पर एनसीबी पूजा से पूछताछ कर सकती है.

इससे पहले एनसीबी की तरफ से शाहरुख खान की मैनेजर का नाम कोर्ट में भी दिया गया था. एनसीबी ने पूजा ददलानी पर आरोप लगाते हुए कोर्ट में बताया कि वो जांच को प्रभावित करने की कोशिश कर रही हैं. एनसीबी ने कहा कि गवाहों के जरिए इस केस को अलग एंगल देने की कोशिश हो रही है.

समीर वानखेड़े पर गंभीर आरोप

कुछ दिनों पहले तक मीडिया की लाइम लाइट बटोर रहे समीर वानखेड़े के खिलाफ जांच शुरू हो चुकी है. उनके खिलाफ पहले तो एनसीपी नेता नवाब मलिक ने गंभीर आरोप लगाए, साथ ही दावा किया कि लॉकडाउन के दौरान वानखेड़े ने दुबई और मालदीव में बॉलीवुड से जमकर उगाही की. नवाब मलिक के आरोप राजनीतिक माने गए, लेकिन जब मुंबई ड्रग्स केस से जुड़े एक गवाब प्रभाकर सेल ने सामने आकर वानखेड़े पर करोड़ों रुपये की उगाही के आरोप लगा दिए तो मामला गंभीर हुआ. इसके बाद किरकिरी झेल रही एनसीबी ने जांच की बात कही.

फिलहाल समीर वानखेड़े का बयान दर्ज किया जा रहा है. जिसके बाद अब अन्य लोगों से पूछताछ की जाएगी. ये देखना होगा कि एनसीबी की इस जांच में क्या निकलकर सामने आता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×