वीडियो एडिटर: आशीष मैक्यून
शूजीत सरकार की फिल्म 'गुलाबो सिताबो' में अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना जैसे सितारे होने के बावजूद, फारुख जफर सबसे ज्यादा लाइमलाइट ले गईं. फिल्म में उनका किरदार कहानी और क्लाइमैक्स की जान था. 88 साल की जफर ने फिल्म में 'बेगम' का रोल प्ले किया है. फिल्म में अमिताभ के साथ काम करने से लेकर देश के हालातों तक, जफर ने की क्विंट से बात.
फारुख जफर आकाशवाणी लखनऊ की पहली प्रेजेंटर थीं. वो पिछले पांच दशकों से फिल्में कर रही हैं.
जफर ने क्विंट को बताया कि अमिताभ बच्चन के साथ काम करने की बात जानकर वो काफी खुश हो गई थीं.
“अमिताभ बच्चन की मेरी फेवरेट फिल्में ‘सिलसिला’ और ‘कभी-कभी’ है. मैं सेट पर जब गई अमिताभ के साथ काम करने, तो तस्वुर में ये था कि अमिताभ बच्चन उन फिल्मों में जैसा पसंद किया था, वैसा लंबा-चौड़ा-हैंडसम और रोमांटिक होगा, लेकिन मैंने देखा एकदम उल्टा निकला... एक गंदा सा मिर्जा.”फारुख जफर, एक्टर
फारुख जफर ने बताया कि वो लेखिक इस्मत चुगताई का रोल निभाना चाहती हैं, क्योंकि वो उनके जैसी हैं. उन्होंने देश के हालातों पर भी बोला. उन्होंने कहा कि सभी धर्मों के लोग सालों से एक ही छत के नीचे रहते आ रहे हैं.
फारुख जफर ने 'पीपली लाइव', 'स्वदेस' और 'सुल्तान' जैसी फिल्मों में भी काम किया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)