ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्टैंडअप कॉमेडियन हसन मिन्हाज को ‘हाउडी मोदी’ में नहीं मिली एंट्री

22 सितंबर,को टेक्सास के ह्यूस्टन में एनआरजी स्टेडियम में हो रहे इस इवेंट में करीब 50,000 हजार लोग शामिल हुए थे

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारतीय मूल के अमेरिकी स्टैंडअप कॉमेडियन हसन मिन्हाज को अमेरिका में हुए पीएम मोदी के प्रोग्राम 'हाउडी मोदी' में एंट्री नहीं मिली. रिपोर्ट्स के मुताबिक जब उन्होंने अपनी टीम के साथ एनआरजी स्टेडियम में जाने की कोशिश की तो उन्हें कथित तौर पर अधिकारियों ने रोक दिया. हसन मिन्हाज नेटफ्लिक्स शो पैट्रियट एक्ट के लिए पॉपुलर हैं और वो अक्सर अपने शो में ट्रंप और मोदी सरकार के खिलाफ कमेंट करने के लिए जाने जाते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

22 सितंबर, रविवार को टेक्सास के ह्यूस्टन में एनआरजी स्टेडियम में हो रहे इस इवेंट में करीब 50,000 हजार लोग शामिल हुए थे, जहां भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक साथ जनता को संबोधित किया था .

एक वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है, जिसमें प्रेस रजिस्ट्रेशन डेस्क पर हसन एक मीडिया कोऑर्डिनेटर से फोन पर बात करते हुए दिखई दे रहे हैं. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि हसन जिस फोन से बात कर रहे हैं वो लाउडस्पीकर पर है. खबर के मुताबिक हसन और उनके दोस्तों को ये कहकर इवेंट में शामिल नहीं होने दिया गया कि स्टेडियम में स्पेस नहीं हैं. इसके साथ ही उन्होंने कह दिया कि आपकी टीम के लिए प्रेस क्रेडिन्शियल अब उपलब्ध नहीं है.

0

आपको बता दें कि कुछ ही दिनों पहले हसन के कई वीडियो सामने आए थे, जिसमें वो भारत सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 को निरस्त करने पर बात कर रहे हैं. हसन अक्सर अपने वीडियोज में सामाजिक और राजनीतिक टिप्पणी करते हुए नजर आते हैं.

22 सितंबर को हसन ने एक ट्वीट किया था, जिसमें वो ह्यूस्टन के एनआरजी स्टेडियम के बाहर खड़े हुए नजर आ रहे हैं. जिसमें उन्होंने लिखा था कि ‘’ दो महान देशों का मिलन, भारत पहले. पर अमेरिका भी पहले. हालांकि इस मामले को लेकर अभी तक हसन की तरफ से कोई जानकरी नहीं आई है.

यह भी पढ़ें: ‘सांड की आंख’ की शूटर दादियों से बातचीत- ‘तापसी मेरे साथ सोती थी’

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×